Sports

Naabhi Mein Tel Daalane Ke Fayade, Which Oil Putting In Navel – नाभि में इस चीज का तेल डालने से हेयर फॉल पर लगती है रोक और सफेद बाल भी होते हैं नैचुरल ब्लैक


नाभि में इस चीज का तेल डालने से हेयर फॉल पर लगती है रोक और सफेद बाल भी होते हैं नैचुरल ब्लैक

अपनी नाभि में नारियल तेल (coconut oil) भी डाल सकती हैं, इससे आपके ड्राई बाल में नमी आएगी.

White hair solution remedy : सफेद बालों को काला करने, झड़ते बालों को रोकने और लंबा करने के लिए अब तक आपने कई तरह की होम रेमेडी अप्लाई की होगी. लेकिन इस बार हम जो उपाय बताने वाले हैं वो जरा हट के है. आपको बालों में कोई हेयर मास्क या ऑयल नहीं अप्लाई करना है, बल्कि रात में सोने से पहले नाभि में तेल डालना है. लेकिन कौन सा तेल डालना है ये आपको हम आगे आर्टिकल में बताने वाले हैं. रात में इस पत्ती को चबाकर सोइए, 1 महीने में कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल, हर कोई पूछेगा इतनी जल्दी कैसे हुए लंबे बाल 

नाभि में कौन सा तेल डालें

यह भी पढ़ें

1- आप अपने बाल को काला घना रखना चाहते हैं औऱ सफेद हो रहे बालों पर रोक लगाना चाहते हैं, तो फिर रोज रात में सरसों का तेल (Sarso tel ke labh) अपनी नाभि में लगाइए. इससे आपके बाल नैचुरल ब्लैक (natural black hair remedy) तो होंगे ही साथ ही उनमें चमक भी आएगी. 

2- इसके अलावा आप अपनी नाभि में नारियल तेल भी डाल सकते हैं. इससे आपके ड्राई बाल में नमी आएगी. यह बालों की रूसी को भी कम करते हैं. इससे बाल लंबे और घने भी बन सकते हैं.

3- नाभि में आप बादाम का तेल भी डाल सकते हैं. इसमें मौजूद विटामिन ई आपके बालों में नमी और चमक बनाए रखने का काम करेगा. यह भी बालों को काला और घना (badam tel benefits for hair) बनाते हैं. 

3- आप रात में सोने से पहले अपनी नाभि में घी (ghee for hair growth) भी डाल सकते हैं. यह तरीका भी बाल की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है. यह बालों को सफेद होने से भी रोकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *