News

N Chandrababu Naidu Is Richest CM Mamata Banerjee Poorest nitish kumar omar abdulla Know property details adr report


Richest CM Of India: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ 15 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सबसे कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से सोमवार (30 दिसंबर, 2024) को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रति मुख्यमंत्री की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपये है. भारत की प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय या एनएनआई 2023-2024 के लिए लगभग 1,85,854 रुपये थी, जबकि एक मुख्यमंत्री की औसत स्व-आय 13,64,310 रुपये है, जो भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय का लगभग 7.3 गुना है. देश के 31 मुख्यमंत्रियों की कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि बिहार के नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो एमएलसी हैं जबकि बाकी सभी विधायक हैं. 

दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन?

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू 332 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया 51 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के पास 42 करोड़ की कुल संपत्ति है. उनकी स्वयं की आय 24 लाख रुपये से ज्यादा है. साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास 25 करोड़ 33 लाख रुपये हैं. उनकी खुद की आय 22 लाख रुपये से ज्यादा है. 

सबसे कम संपत्ति वाले दूसरे मुख्यमंत्री कौन?

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 55 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सूची में दूसरे सबसे गरीब मुख्यमंत्री हैं, जबकि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे कम संपत्ति वाले मुख्यमंत्री हैं. खांडू पर सबसे ज्यादा 180 करोड़ रुपये की देनदारी भी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सिद्धरमैया पर 23 करोड़ रुपये और नायडू पर 10 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारियां हैं.

योगी आदित्यानाथ के पास कितनी संपत्ति?

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपये के मालिक हैं.उनकी खुद की आय 13 लाख रुपये से ज्यादा है. इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कुल संपत्ति एक करोड़ 46 लाख 56 हजार 666 है. उनकी खुद की आय 6 लाख रुपये से अधिक है.

गुजरात और महाराष्ट्र के सीएम के पास कितनी रकम?

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के पास 8 करोड़ 22 लाख रुपये की संपत्ति है. उनकी खुद की आय 16 लाख रुपये से ज्यादा है. वहीं, महाराष्ट्र के तीसरी बार के सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास 13 करोड़ 27 लाख रुपये की संपत्ति है. उनकी स्वयं की संपत्ति 38 लाख रुपये से ज्यादा है. 

कितने मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक मामले

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 13 (42 प्रतिशत) मुख्यमंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 10 (32 प्रतिशत) ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, अपहरण, रिश्वतखोरी और आपराधिक धमकी से संबंधित मामले शामिल हैं. देश के 31 मुख्यमंत्रियों में से केवल दो महिलाएं पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी हैं. रिपोर्ट में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की कुल संपत्ति 1,41,21,663 है. उनकी खुद की आय 5 लाख रुपये से अधिक बताई गई है.

ये भी पढ़ें: ‘युद्ध की बदलती टेक्नोलॉजी पैदा कर रही चुनौतियां’, राजनाथ सिंह ने जताई किस बात पर चिंता?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *