News

N biren singh resigns from CM Post rahul gandhi Jairam Ramesh slams pm modi Mention manipur violence | एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बोले


Manipur CM Resign: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने रविवार (9 फरवरी 2025) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इंफाल राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंपा. इससे पहले आज यानी 9 फरवरी को ही एन. बीरेन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. अब इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने एन बिरेन सिंह के इस्तीफे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा.

‘हिंसा-मौतों के बावजूद सीएम को नहीं हटाया’

कांग्रेस नेता का राहुल गांधी ने कहा, “करीब दो साल तक बीजेपी के सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर में बंटवारा कराया. मणिपुर में हिंसा, जानमाल के नुकसान और भारत के विचार के विनाश के बावजूद पीएम मोदी ने उन्हें बने रहने की अनुमति दी. एन बीरेन सिंह के इस्तीफे से पता चलता है कि लोगों के बढ़ते दबाव, सुप्रीम कोर्ट की जांच और कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया, लेकिन सबसे जरूरी प्राथमिकता राज्य में शांति बहाल करना और मणिपुर के लोगों के घावों को भरने के लिए काम करना है.”

‘तुरंत मणिपुर का दौरा करें पीएम मोदी’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “पीएम मोदी को तुरंत मणिपुर का दौरा करना चाहिए, लोगों की बात सुननी चाहिए और वहां की स्थिति कैसे सामान्य होगी इस पर सरकार की योजना बतानी चाहिए.” कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “कल मणिपुर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी, मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की पूरी तैयारी में थी. माहौल को भांपते हुए मणिपुर के सीएम ने इस्तीफा दे दिया है.”

‘पीएम को मणिपुर जाने का नहीं मिला समय’

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “कांग्रेस पार्टी मई 2023 से ही मणिपुर के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही थी, जब मणिपुर में उथल-पुथल मची थी. सीएम का इस्तीफा देर से हुआ. मणिपुर के लोग अब हमारे फ़्रीक्वेंट फ्लायर प्रधानमंत्री की यात्रा का इंतजार कर रहे हैं, जो अब फ्रांस और यूएसए के लिए रवाना हो चुके हैं और जिन्हें पिछले बीस महीनों में मणिपुर जाने के लिए न तो समय मिला है और न ही उनकी इच्छा थी.”

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष ए शारदा देवी ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री ने आज शाम 5:30 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने राज्य के लोगों के लिए इस्तीफा दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य की अखंडता को बचाने और राज्य के लोगों की सुरक्षा करने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने राज्य के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस्तीफा दिया है. पार्टी के विधायकों के बीच कोई मतभेद नहीं है.”

यह भी पढ़ें:- ‘जनता ने केजरीवाल को मुक्त किया, ताकि आराम से जा सकें जेल’, दिल्ली चुनाव नतीजों पर बोलीं स्मृति ईरानी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *