Mysuru-Darbhanga Express Express train was travelling at 75km/h, What we know so far 10 big things
Mysore-Darbhanga Train Accident: मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार (11 अक्टूबर) को तमिलनाडु के कवारैपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. जिसमें कम से कम 20 लोग घायल हो गए. इस हादसे में कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई. वहां मौजूद स्थानीय अधिकारियों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.
ये ट्रेन 75 किमी/घंटा की गति से चल रही थी जब उसकी टक्कर मालगाड़ी से हुई. बचाव दल और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हादसे में 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम 19 से 20 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
लेटेस्ट रिपोर्ट में अब तक हमें यही पता चला है:
1. कुल 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.
2. बचाव दल और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
3. रेलवे प्रवक्ता ने कहा कि चेन्नई ट्रेन टक्कर में कोई हताहत या गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.
4. कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है और उन सभी को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है.
5. पोन्नेरी सिग्नल पार करने के बाद, ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई.
6. इस टक्कर के कारण तेज झटका लगा, जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर गई.
7.ट्रेन कथित तौर पर ट्रैक बदलने से पहले लगभग 75 किमी/घंटा की गति से यात्रा कर रही थी, जो दुर्घटना का कारण हो सकता है.
8. दुर्घटना के बाद दोनों रूट में ट्रेन परिचालन रोक दिया गया है.
8 फायर ब्रिगेड टीम की मदद से पार्सल वैन, रेलवे में लगी आग को बुझा दिया गया है.
9. प्रबंधक और बड़े अधिकारी घटनास्थल पर हैं और ज्यादातर यात्रियों को बचा लिया गया है, या तो उन्हें छुट्टी दे दी गई है या अस्पतालों में ले जाया गया है.
10. यात्रियों को लाने, ले जाने और भोजन कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
सहायता के लिए यात्री और उनके परिजन चेन्नई डिवीजन के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं, जो इस तरह हैं-
हेल्प लाइन नंबर 1: 04425354151
हेल्प लाइन नंबर 2: 04424354995
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में बड़ा ट्रेन हादसा! मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस, पटरी से उतरे 5 डिब्बे