MVA Seat Sharing Formula for Maharashtra Assembly Election Congress Demand 135 Seats Sharad Pawar Uddhav Thackeray
Maharashtra Assembly Election 2024: महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे पर आज से चर्चा शुरू हो चुकी है. महाविकास अघाड़ी की समन्वय समिति की आज पहली बैठक है. महाविकास आघाड़ी की बैठक में कांग्रेस ने विधानसभा की 288 सीटों में से 135 सीट पर चुनाव लड़ने का मुद्दा बाकी दोनों पार्टियों के सामने रखा है.
आज की महाविकास आघाड़ी की बैठक में सीट शेयरिंग के साथ साथ बदलापुर मामले में विपक्ष की भूमिका पर भी बात की जा रही है कि कैसे इस मुद्दे पर सरकार को घेरे रखें और सवाल करें ताकि विपक्ष की भूमिका लोगों तक पहुंचे.
इस बैठक में कांग्रेस से नाना पटोले और बालासाहेब थोराट, एनसीपी(शरद पवार) से जयंत पाटिल और अनिल देशमुख, उद्धव ठाकरे गुट से संजय राउत और अनिल परब शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: जलभराव को लेकर CPI नेता का गजब विरोध, गड्ढे में भरे पानी के बीच बैठकर किया प्रदर्शन, कीचड़ में नहाया