muzaffarpur principal reached to flag hoisting in drunk mode during republic day police arrested in bihar
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर कथित तौर पर नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह मीनापुर इलाके के धरमपुर पूर्वी के सरकारी मिडिल स्कूल में कार्यरत हैं. प्रधानाध्यापक जब नशे की हालत में स्कूल पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने मीनापुर विधायक मुन्ना यादव को इसकी सूचना दी, जिन्होंने मामले को पुलिस के संज्ञान में लाया.
शराब के नशे में राष्ट्रीय ध्वज फहराने पहुंचे प्रधानाध्यापक
रामपुरहारी थाने के प्रभारी सुजीत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि शिकायत मिली थी कि प्रधानाध्यापक नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए स्कूल पहुंचे हैं. मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. ‘ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट’ में भी पुष्टि हुई कि उन्होंने शराब पी रखी थी. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी से पहले प्रधानाध्यापक ने संवाददाताओं से कहा कि वह गंभीर आर्थिक संकट में है और यह दावा भी किया कि उन्हें पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 को शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था.
‘शराब के नशे में ही बच्चों को पढ़ाते हैं’
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह सरकारी मिडिल स्कूल पिछले तीन सालों से कार्यरत हैं., वे अमूमन स्कूल में शराब पीकर आते हैं. शराब के नशे में ही बच्चों को पढ़ाते हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन हो रहा था. इस दौरान भी प्रधानाध्यापक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे. जहां वे स्थानीय लोगों से किसी बात पर बहस करने लगे. विवाद बढ़ने पर उन्होंने रामपुर हरी थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर ले गई.
यह भी पढ़ें: बिहार में पछुआ हवा से रात में बढ़ेगी ठंड, 8 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, बारिश की भी संभावना