Muzaffarnagar News Hindu Yuva Vahini put up posters with the name Laxmi Nagar ann
Muzaffarnagar News: भाजपा एमएलसी डॉक्टर मोहित बेनीवाल ने सदन में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखे जाने की मांग उठाई थी. अब इस मांग को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नगर के रेलवे स्टेशन सहित मुख्य मार्गों पर कुछ बैनर लगाए गए हैं जिसमें मुजफ्फरनगर का नाम काटकर लक्ष्मी नगर लिखा गया है. आपको बता दें कि कई हिंदू संगठनों की तरफ से मुजफ्फरनगर जनपद का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखे जाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है.
दरअसल बताया जाता है कि 1633 में नवाब मुजफ्फर अली ने सरवट का नाम बदलकर अपने नाम पर मुजफ्फरनगर रख दिया था. इन बैनरों को लगाने वाली हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद आहूजा का कहना है कि मुजफ्फर अली शाहजहां का सिपहसालार था. उसका सनातन से कोई मतलब नहीं था, ना ही वह कोई योद्धा था, वह एक क्रूर आदमी था जिसने हमारी मां-बेटियों के साथ अत्याचार किया था. इसलिए उसके नाम पर हमारे जनपद का नाम नहीं होना चाहिए, जिसकी लड़ाई हम लंबे समय से लड़ते आ रहे हैं. आज हमने नगर में इन बैनरो को लगाकर जनपद का नाम लक्ष्मी नगर किए जाने की मांग की है.
मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग
हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद आहूजा की माने तो वे पिछले 7-8 साल से हिंदुत्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो हमारी भावनाएं हैं उन्हें हम व्यक्त कर रहे हैं और पूरे शहर में इस तरह के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. आने वाले समय में पूरे शहर में हर जगह इस तरह के पोस्टर आपको देखने को मिलेंगे.
उन्होंने आगे कहा है कि, हिंदू युवा वाहिनी का एक वक्तव्य यह है कि इसका नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखा जाए, मुजफ्फरनगर का नाम काटकर लक्ष्मी नगर लिखा गया है. मांग की है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द से जल्द मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें: Justice Yashwant Varma case: इलाहाबाद HC के वकीलों ने वापस ली हड़ताल, बार एसोसिएशन कार्यकारणी की बैठक लिया फैसला