Fashion

Muzaffarnagar Kanwar Yatra Kawadiye created a ruckus and beat up the driver by chasing ANN


UP News: मुजफ्फरनगर के नेशनल हाइवे 58 पर कांवड़ियों के बवाल का वीडियो सामने आया है. यहां पर कांवड़ खंडित होने से गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ की है और कार पर चढ़कर की बवाल काटा. इस दौरान उन्होंने कांवड़ खंडित करके भाग रहे कार के ड्राइवर को भी होटल में पकड़कर पीटा और जमकर कार ड्राइवर की पिटाई की. कांवड़ियों का गुस्सा इतना था कि उन्होंने पुलिसवालों के सामने भी कार ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

यह पूरा मामला थाना छपार के रामपुर तिराहे के पास का है. यहां पर होटल के अंदर कांवड़ियों ने कुर्सियां तोड़ीं और पुलिसवालों पर भी कुर्सियां फेंकी. श्री लक्ष्मी फूड प्लाजा में चाय पी रहे कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया. पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे युवक को बचाया, कांवड़ियों ने लात घूंसों से युवक को पीटते रहे और बाहर खड़े कुछ लोग इसका वीडियो बनाते रहे. वहीं घटना की जानकारी होते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और फिर स्थिति संभाली.

वहीं इस पूरे मामले को मुजफ्फरनगर सीओ सदर राजू राव ने बताया कि थाना छप्पर कट के पास का यह मामला है पुलिस को सूचना मिली कि कुछ कांवड़ियों द्वारा लक्ष्मीपुर प्लाजा के पास चार पहिया वाहन में बैठे लोगों से मारपीट की गई है. बताया गया था कि उनकी कांवड़ से गाड़ी टच हो गई थी. इस पूरे घटनाक्रम को हम लोग देख रहे हैं और पता कर रहे हैं, हालांकि अभी सब कुछ ठीक है. सीओ सदर मुजफ्फरनगर राजू राव का दावा है कि कांवड़ खंडित नहीं हुई, कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत करके आगे भेजा गया. सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर पुलिस ने कब्जे में ली है और मामले की जांच हम कर रहें हैं. 

होटल संचालक ने बताया कि कुछ लोग यहां चाय पी रहे थे, इनकी गाड़ी पीछे कांवड़ को टच करके आई थी. यहां पर बैठे भोलों ने गाड़ी पकड़ी और जाम लगाया दिया, उन्होंने गाड़ी को ही नुकसान पहुंचाया. इसके बाद युवक से मारपीट की और एक युवक घायल हुआ है जिसे अस्पताल भेजा गया है.

‘चिराग पासवान-जयंत चौधरी सरकार से अपना समर्थन…’, नेमप्लेट विवाद पर बोले कांग्रेस नेता अजय राय





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *