Fashion

Murena SHO suspended for leaving police station without informing SP ANN


Murena News: मुरैना के थाना प्रभारी को बिना अनुमति जिला मुख्यालय छोड़ना महंगा साबित हुआ. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों को भी बिना अनुमति जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने का स्पष्ट आदेश जारी किया है. बता दें कि 24 नवंबर की रात रिठौरा थाना प्रभारी जितेंद्र दोहरे के दूसरे जिले में होने का मामला सामने आया था. थाना से गैर हाजिर रहने की शिकायत एसपी समीर सौरभ से की गयी. उन्होंने शिकायत की जांच करवाई.

जांच में शिकायत सही पाये जाने पर थाना प्रभारी नप गये. एसपी ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया. निलंबन पत्र में कहा गया है कि थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारी को अवगत नहीं कराया था. थाने से बिना अनुमति गैर हाजिर रहने पर एक्शन की चेतावनी पूर्व में भी दी गयी थी. ताजा प्रकरण से स्पष्ट है कि थाना प्रभारी जितेंद्र दोहरे का आचरण घोर लापरवाही को दर्शाता है.

मुरैना में एसपी की अनुमति के बिना टीआई ने मुख्यालय छोड़ा, निलंबन का आदेश जारी

बिना अनुमति थाना प्रभारी को मुख्यालय छोड़ना पड़ा महंगा

उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की परवाह नहीं की. बिना अनुमति थाना से गैर हाजिर रहना अनुशासनहीनता है. निर्देश के बावजूद रिठौरा थाना प्रभारी ने जिला मुख्यालय छोड़कर आदेश का उल्लंघन किया. एसपी के सख्त एक्शन से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. जिले भर के पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं.

पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर रक्षित केंद्र से किया अटैच

थाना प्रभारी को निलंबन अवधि में मुख्यालय रक्षित केंद्र मुरैना से अटैच रहेंगे. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि जितेंद्र दोहरे प्रतिदिन पुलिस लाइन में गणना के दौरान उपस्थित रहेंगे. रक्षित निरीक्षक को जितेंद्र दोहरे की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के आदेश दिये गये हैं. थाना प्रभारी निलंबन अवधि में भी मुख्यालय छोड़कर नहीं जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

फिर कर्ज लेने की तैयारी में मोहन यादव सरकार, जीतू पटवारी बोले, ‘आम आदमी को नहीं मिलने वाला’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *