News

Munawar Faruqui Grabs Vicky Jain Collar And Said Drop Him Through Tunnel After Eviction Like Samarth Jurel In Bigg Boss 17 Episode – समर्थ जुरेल के बाद इस कंटेस्टेंट को मुनव्वर फारूकी की टनल तक छोड़कर आने की धमकी, फैंस बोले


समर्थ जुरेल के बाद इस कंटेस्टेंट को मुनव्वर फारूकी की टनल तक छोड़कर आने की 'धमकी', फैंस बोले- एक और इविक्शन को तैयार 

Bigg Boss 17 Promo: मुनव्वर फारूकी और विक्की जैन की हुई लड़ाई

नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस 17 से इस हफ्ते समर्थ जुरेल यानी चिंटू (Samarth Jurel) बाहर हुए. वहीं देखा गया कि मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) उन्हें टनल से निकलते हुए छोड़ते हुए नजर आए. वहीं अब अपकमिंग एपिसोड (BB17 Upcoming Episode) में भी टनल तक छोड़कर आने की धमकी देते हुए मुनव्वर नजर आने वाले हैं. दरअसल, बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड (Bigg Boss 17 Latest Episode) में फेमस टॉर्चर टास्क देखने को मिला, जिसने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया. 

यह भी पढ़ें

बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में विक्की जैन टास्क के बाद अगले दिन होने वाले टॉर्चर टास्क के अगले पड़ाव से पहले मसाले और बालटियां छिपा देते हैं. इसके चलते मुनव्वर सामान ढूंढने लगते हैं. वहीं एक वक्त आया जब मुनव्वर पेड़ पर चढ़कर छत के ऊपर से बालटियां निकालने की कोशिश करते हैं. जबकि विक्की जैन उन्हें नीचे खींच देते हैं. 

प्रोमो में आगे दोनों के बीच तगड़ी बहस देखने को मिलती है. इसके आगे मुनव्वर फारूकी, विक्की जैन का कॉलर पकड़ लेते हैं और घरवाले छुड़वाने की कोशिश करते हैं. इतना ही नहीं आगे मुनव्वर कहते हैं कि मेरी हट गई है तो विक्की जैन कहते हैं कि क्या करेगा. तो वह कहते हैं टनल तक मैं छोड़कर आउंगा. 

इस मजेदार फाइट प्रोमो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, एक औऱ टनल से जाएगा. दूसरे यूजर ने लिखा, बिहेवियर. विक्की का क्या सोच रहा है. अगर मुनव्वर को कोई गंभीर चोट लग गई तो कौन जिम्मेदार होगा. मुनव्वर का एक्शन का रिएक्शन हाय. मैं मुनव्वर फारूकी के साथ हूं. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *