mumbai witnessed heavy rain today yellow alert issued for 29 district in maharashtra
Mumbai News: मुंबई और उसके आस-पा के इलाके में पिछले एक घंटे से भारी बारिश जारी है. मुंबई में वज्रपात के साथ ठाणे, कल्याण डोंबिवली, पश्चिमी उपनगर, कुर्ला में बारिश हो रही है. अचानक हुई इस बारिश से आमजन परेशान हैं. बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी जमा होना शुरू हो गया है. अंधेरी सबवे में पानी घुस गया है जिसे अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है.
महाराष्ट्र के 29 जिलों में कल यानी 11 अक्टूबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की ओर से मुंबई के पूर्वी उपनगरों, नवी मुंबई और रायगढ़ जिलों में भी आगे वज्रपात के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले दो घंटे तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश की बौछारें देखने को मिल सकती हैं.
इन इलाकों में हो रही बारिश
मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव मलाड, कांदिवली, बोरीवली, दहिसर, विलेपार्ले सांताक्रूज़, बांद्रा में इस समय भारी बारिश हो रही है. अगर ऐसी ही भारी बारिश कुछ समय तक जारी रही तो पश्चिमी उपनगरों के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो जाएगा. भिवंडी शहर और तालुका में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश हो रही है.
बारिश की वापसी से भिवंडी शहर और तालुका में गरज और बिजली के साथ बारिश और तूफानी हवाएं चलीं शाम होते-होते झमाझम बारिश लौट आई, हालांकि यह बारिश लोगों को गर्मी से भी राहत देती दिख रही है.
बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का दौर जारी
वर्षा से जुड़े वीडियो सामने आए हैं जिसमें मुंबई के एलिफिंस्टन रोड पर पानी भर गया है और लोगों को उसी पानी से गुजरना पड़ रहा है. वडाला इलाके में भी झमाझमा बारिश हो रही है और बिजली भी चमक रही है. चुनाभट्टी इलाके का भी वीडियो आया है जहां बिजली की चमक के साथ बारिश हो रही है. इस बारिश में सबसे ज्यादा दिक्कत दोपहिया वाहन चालकों को हो रहा है.
ठाणे के कल्याण में फायरिंग या मिसफायरिंग? बिल्डर को लगी गोली, बेटा भी जख्मी