Fashion

Mumbai Vegetable Price Hike in Monsoon Tomato Crossed 100 Rupee Check Potato Lemon Brinjal Rate List


Mumbai Vegetable Price: मुंबई में जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ सब्जियों के दाम ने गर्मी बढ़ा दी है. दरअसल, भारी बारिश में मुंबई की आम जनता को महंगाई का करंट एक बार फिर लगा है. आलू, प्याज और टमाटर के भाव आसमान छूने लगे हैं, खुदरा मार्केट में महंगााई की पिच पर टमाटर शतक लगा चुका है.

महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में टमाटर के दाम 100 से 150 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. जबकि, प्याज 90 और आलू 80 रुपये पर पहुंच गया है.

मुंबई-दादर मंडी में सब्जियों के दाम
मटर- 220 रुपये किलो
आलू- 40 से 60 रुपये किलो
प्याज- 50 से 90 रुपये किलो
टमाटर- 100 से 120 रुपये किलो
लहसुन- 220 रुपये किलो
नींबू- 60 रुपये किलो
भिंडी- 80 से 120 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 50 से 70 रुपये किलो
करेला 80 रुपये किलो
बैगन- 40 से 50 रुपये किलो
पत्ता गोभी- 50 से 60 रुपये
फूलगोभी- 70 रुपये
ककड़ी- 50 रुपये किलो
अदरक- 120 रुपये किलो
लौकी- 60 रुपये किलो (पहले 40 रुपये था)

मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश ने किचन का स्वाद बिगाड़ दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि मुंबई, ठाणे और महाराष्ट्र के अन्य जिलों में कम से कम शनिवार तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. मुंबई में आज मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद 13 जुलाई तक भारी बारिश होगी. इस वजह से मौसम विभाग ने शहर के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है.

मुंबई में मंगलवार को बारिश थमने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर स्कूल-कॉलेज बंद हैं. महानगर में एक दिन पहले बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया था और हवाई, रेल और सड़क यातायात बाधित हो गया था. मंगलवार को सुबह देश की आर्थिक राजधानी में बादल छाये रहे, लेकिन बारिश थम गई है. मुंबई की ‘लाइफ लाइन’ मानी जाने वाली उपनगरीय रेल सेवाएं भी पटरी पर लौट आईं.

ये भी पढ़ें: रूस में सम्मानित हुए पीएम मोदी तो संजय राउत बोले, ‘इसमें कौन सी बड़ी बात है, ये तो…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *