Mumbai Train mega block for 63 hours at Mumbai CMST railway station local and many others trains affected In Maharashtra
Maharashtra Mumbai Local Train News: मध्य रेलवे मुंबई नेटवर्क पर प्लेटफॉर्म विस्तार कार्यों के लिए 30 मई की आधी रात से 63 घंटे का मेगा ब्लॉक संचालित करेगा. इस कदम से मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की सेवाएं और लाखों यात्रियों की आवाजाही प्रभावित होगी. इस ब्लॉक अवधि के दौरान लोकल और लंबी दूरी की ट्रेन की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है. इसलिए रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यदि आवश्यक न हो तो वो लोकल ट्रेन में यात्रा करने से बचें.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT)और ठाणे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म विस्तार और चौड़ीकरण कार्यों के लिए मेगा ब्लॉक संचालित किया जाएगा. मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के मंडल रेलवे प्रबंधक रजनीश गोयल ने बुधवार को बताया कि ठाणे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 के चौड़ीकरण के लिए 63 घंटे का मेगा ब्लॉक गुरुवार आधी रात से शुरू होगा.
प्लेटफॉर्म की चौड़ाई बढ़ाने की तैयारी
वहीं सीएसएमटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 और 11 के विस्तार से संबंधित कार्यों के लिए 36 घंटे का ब्लॉक शुक्रवार आधी रात से शुरू होगा. उन्होंने आगे कहा कि प्लेटफॉर्म की चौड़ाई बढ़ने के बाद एस्केलेटर या एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के लिए चौड़ी सीढ़ियां जैसी सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी. रेलवे अपने चार कॉरिडोर मेन, हार्बर, ट्रांस-हार्बर और उरण पर प्रतिदिन 1,800 से अधिक लोकल ट्रेन सेवाएं संचालित करता है, जिनका उपयोग रोजाना 30 लाख से अधिक यात्री करते हैं.
रेलवे ने ऐलान किया है कि 31 मई, 1 जून, और 2 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बायकुला स्टेशनों के बीच करीब 930 लोकल ट्रेनें और 72 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, 24-कोच वाली ट्रेनों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के प्लेटफार्मों को बढ़ाना जरुरी है. इसके विस्तार के लिए ही ये ऐलान किया गया है. इसके चलते ट्रेनें रद्द की गई है.
बता दें ट्रेनों के रद्द होने केअलावा कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जा रहा है. इन तीन दिनों के दौरान 22 ट्रेनें दादर में, पांच ट्रेनें पुणे में, तीन ट्रेनें पनवेल में, दो ट्रेनें ठाणे में और एक ट्रेन नासिक तक जाएगी. वहीं 20 ट्रेनें दादर से, पांच ट्रेनें पुणे से, तीन ट्रेनें पनवेल से और एक ट्रेन नासिक से शुरू होगी. इस दौरान लोगों से अपील है कि केवल आपात स्थिति में ही बाहर निकलें.
इस लाइन की लोकल सेवा रहेगी रद्द
एक जून को आधी रात शुरू होते ही काम शुरू होगा. इस ब्लॉक के दौरान मेन लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बायकुला और हार्बर लाइन पर CSMT से वडाला रोड तक की लोकल सेवाएं पूरी तरह से रद्द रहेंगी. वहीं ठाणे में ब्लॉक शुक्रवार को आधी रात के बाद शुरू होगा. इसका असर 72 लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी पड़ेगा.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को 161 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि सात लोकल ट्रेनें बीच में ही टर्मिनेट होंगी. शनिवार को 534 लोकल ट्रेनें रद्द होगी, जबकि 306 लोकल ट्रेनें बीच में ही टर्मिनेट होंगी और 307 लोकल ट्रेनें बीच में ही शुरू होंगी. रविवार को 235 लोकल ट्रेनें रद्द होंगी, जिनमें से 131 और 139 लोकल ट्रेनें बीच में ही समाप्त होंगी और बीच में ही शुरू होंगी
जानकारी के लिए बता दें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस माना जाता है. सेंट्रल रेलवे के मेन लाइन और हार्बर लाइन रूट पर करीब 1,810 लोकल ट्रेनें चलती हैं. इनमें से 1,299 से ज़्यादा ट्रेनें शिवाजी टर्मिनस से चलती हैं. सेंट्रल रेलवे ने फिलहाल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के प्लेटफॉर्म का विस्तार करने का काम शुरू किया है.