Fashion

Mumbai Traffic warden dies after falling into Arabian Sea while chasing a tempo breaking traffic rules ann


Mumbai Road Accident: मुंबई के दक्षिण मुंबई में भाग में स्थित कोस्टल रोड पर हुए एक दर्दनाक हादसे में 38 वर्षीय ट्रैफिक वार्डन रफीक वज़ीर शेख की मौत हो गई. यह घटना शनिवार शाम की है, जब ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले एक टेम्पो का पीछा करते हुए वार्डन का संतुलन बिगड़ गया और वह अरब सागर में गिर गया.

मुंबई पुलिस के अनुसार, टेम्पो टाटा गार्डन से वर्ली की ओर जा रहा था और उसने कोस्टल रोड में प्रवेश कर लिया था, जहां भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक है. नियम तोड़ने की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक वार्डन रफीक शेख ने अपने स्कूटर से टेम्पो का पीछा करना शुरू किया.

कोस्टल रोड पर एक मोड़ पर सड़क पर रेत होने के कारण रफीक का स्कूटर फिसल गया. इसके बाद वह एक सीमेंट की रेलिंग से टकराया और संतुलन खोकर सीधे अरब सागर में जा गिरा .

डॉक्टरों ने रफीक को कर दिया मृत घोषित 
एक राहगीर ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और शेख को पानी से बाहर निकाला गया. उन्हें तत्काल नायर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रफीक को मृत घोषित कर दिया. गमदेवी पुलिस थाने में इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

गामदेवी पुलिस (Gamdevi Police) ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे जांच कर रही है. कोस्टल रोड मरीन ड्राइव से वर्ली तक फैला है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि शेख जिस टेंपो का पीछा कर रहा था, उसके बारे में पता लगाया जा सके. टेंपो चालक पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है और उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.

कोस्टल रोड मुंबई के पश्चिमी समुद्री तट के साथ बना हुआ है और यह मरीन ड्राइव को वर्ली से जोड़ता है. वर्ली से आगे बांद्रा तक बांद्रा वर्ली सी लिंक का हिस्सा आता है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के चर्चित अश्विनी बिद्रे हत्याकांड में आया फैसला, आरोपी को सुनाई गई ये सजा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *