Mumbai Toll Tax Free Eknath Shinde cabinet exempts all light motor vehicles Maharashtra News
Mumbai Toll Tax News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी पांच टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा. ये सोमवार की (14 अक्टूबर) की रात से लागू होगा.
दरअसल, सोमवार (14 अक्टूबर) को राज्य कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें कई फैसले लिए गए. वहीं इसमें मुंबई से आने वाले हल्के वाहन चालकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया. सोमवार रात 12 बजे के बाद वाशी, ऐरोली, मुलुंड, दहिसर और आनंदनगर टोल पर हल्की गाड़ियों से टैक्स नहीं लिया जाएगा.