Mumbai terrorist attack security alert police Maharashtra Elections 2024 Know full details
Mumbai Latest News: देश की आर्थिक राजधानी और महाराष्ट्र के मुंबई शहर में शुक्रवार (27 सितंबर, 2024) देर रात सुरक्षा व्यवस्था तब कड़ी कर दी गई, जब शहर की पुलिस को सेंट्रल एजेंसियों की ओर से संभावित आतंकवादी खतरों का अलर्ट जारी किया गया. सूत्रों की ओर से एबीपी न्यूज को बताया गया कि ताजा अलर्ट के बाद शहर में धार्मिक स्थलों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है.
मुंबई पुलिस ने जानकारी दी, “हमें भीड़भाड़ वाले स्थानों और धार्मिक स्थलों पर “मॉक ड्रिल्स” करने का निर्देश दिया गया है. शहर के सभी डीसीपी अपने-अपने जोन्स में सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है.” इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने क्रॉफर्ड मार्केट इलाके में मॉक ड्रिल की. यह वह इलाका है, जहां भारी भीड़ होती है और वहां दो प्रमुख धार्मिक स्थल भी हैं.
मुंबई के सभी मंदिरों के बाहर सुरक्षा टाइट!
पुलिस ने सिक्योरिटी ड्रिल के संदर्भ में आधिकारिक तौर पर बताया कि यह सिक्योरिटी एक्सरसाइज थी पर अचानक इस तरह क्यों इसे किया जा रहा है? यह साफ तौर पर नहीं बताया. पुलिस ने आगे बताया, “आगामी त्योहारों और चुनावों को देखते हुए क्रॉफर्ड मार्केट और मुंबई के अन्य स्थानों पर मॉक ड्रिल किए जा रहे हैं.” सूत्रों ने यह भी बताया कि शहर के सभी मंदिरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है और एहतियाती तौर पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.
साल के अंत में होने हैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
राज्य की राजधानी के लिए यह अलर्ट ऐसे वक्त पर आया है, जब इसी साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने हैं. कुल 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य के लिए फिलहाल इलेक्शन शेड्यूल तो नहीं आया है पर जल्द ही उसके आने के आसार हैं. मौजूदा समय में वहां महायुति की सरकार है, जिसमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी है. सीएम एकनाथ शिंदे हैं.
यह भी पढ़ेंः ‘NRC में जिनके नहीं होंगे नाम, उन्हें तो हम…’, चुनावी राज्य में असम CM हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा बयान!