Fashion

Mumbai Spa Center Murder Guru Siddappa Waghmare names of his enemies tattooed on his body Like Amir Khan Film Ghajini ann


Mumbai Murder News: मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 3 ने वर्ली इलाके में स्थित सॉफ्ट टच स्पा में कल के दिन गुरु सिद्धप्पा वाघमारे नाम के 50 वर्षीय शख्स की हत्या करने के आरोप में मुंबई से सटे नालासोपारा और कोटा से चार लोगों को हिरासत में लिया. इसमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो लोगों से पूछताछ चल रही है.

आरोपी के खिलाफ पुलिस का एक्शन
मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद फिरोज अंसारी है जिसकी उम्र 26 साल है. इसे नालासोपारा से गिरफ्तार किया गया है तो वहीं साकिब अंसारी नाम के शख्स को कोटा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दो अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. 

टैटू से मिली लीड
सूत्रों ने बताया की वाघमारे की दोनों जांघों पर 20-22 लोगों के नाम लिखे हुए थे जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है, इन्ही लिस्ट में से एक नाम से पुलिस को आगे की लीड मिली. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाघमारे मुंबई के विलेपार्ले इलाके का रहने वाला है. 23 जुलाई को वाघमारे ने अपनी महिला मित्र और उस महिला के साथ वर्ली के स्पा में काम करने वाले तीन कामगारों के साथ सायन में पार्टी की और फिर इस पार्टी के बाद वाघमारे उसकी महिला मित्र के साथ वर्ली के उस स्पा पर आया जहां वो काम करती है. 

एक अधिकारी ने बताया कि सायन में पार्टी करने के बाद वहां से रात 12:30 बजे ये सभी वर्ली के सॉफ्ट टच स्पा पहुंचे, रात 2:00 बजे के करीब स्पा में काम करने वाले तीनों कामगार बाहर चले गए. इसके बाद स्पा का शटर खोलकर वाघमारे से दुश्मनी रखने वाले दो अज्ञात लोग स्पा के अंदर घुस गए जिन्होंने धारदार हथियार की मदद से वाघमारे का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. जब हत्यारे वाघमारे को मार रहे थे तभी अपने आपको बचाने के लिए वाघमारे ने अपने हाथ आगे किये जिसकी वजह से उसके हाथ पर भी गंभीर छोट आई.

सूत्रों ने यह भी बताया कि सुबह जब मृतक वाघमारे की महिला मित्र मेरी ने कल दोपहर को इस बात की जानकारी स्पा के मालिक को दी और फिर उन्होंने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को कॉल किया और उन्हें इस बात की जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस को दोपहर 1:45 पर जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्पा में काम करने वाले कामगारों समेत मृतक वाघमारे के दोस्तों से इस मामले से जुड़ी पूछताछ शुरू कर दी. फिलहाल इस मामले की जांच में वर्ली पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी शामिल है. पुलिस इस मामले में अभी स्पा के मालिक से भी लगातार पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: ‘किसी भी हालत में MNS सत्ता का…’, राज ठाकरे का कार्यकर्ताओं को साफ संदेश, सीटों को लेकर भी बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *