Mumbai Rainfall: Heavy Rain In Mumbai, 3 Dead Due To Falling Trees – मुंबई में हो रही है भारी बारिश, पेड़ गिरने से दो दिन में तीन लोगों की मौत

मुंबई उपनगर में बारिश (Mumbai Rain) ने फिर से जोर पकड़ा है. कांदिवली, बोरवली और दहिसर में करीब घंटेभर से लगातार बारिश हो रही है, हालांकि अभी कहीं से पानी भरने की खबर नहीं है. मौसम विभाग ने मुंबई में आज येलो अलर्ट रखा है जबकि मुंबई से सटे ठाणे और पालघर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें
पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, जगह-जगह पानी भी भरा
मुंबई में पेड़ गिरने से 3 की मौत
मुंबई के भायखला इलाके में पेड़ गिरने से एक की मौत और एक जख्मी हुआ है. दमकल विभाग के मुताबिक- रात ढाई बजे के करीब सूचना मिलते ही टीम वहां पर पहुंची और दो लोगों को बाहर निकाला. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 22 साल के रहमान खान की मौत हो गई जबकि 20 साल के रिजवान खान का इलाज चल रहा है. इसके पहले बुधवार को दिन में दो अलग -अलग हादसों में पेड़ गिरने से दो की मौत हुई थी.
छह जिलों में भारी बारिश का अनुमान
बता दें कि भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को ‘‘ऑरेंज अलर्ट” जारी करते हुए महाराष्ट्र के छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. मौसम विज्ञान विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुंबई में बृहस्पतिवार को अपेक्षाकृत कम बारिश होगी. मुंबई में आज भारी बारिश हुई जिसके कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए. मौसम विभाग ने ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और नासिक जिलों के लिए ‘‘ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है जो विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का संकेतक है. ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिले मुंबई से लगे हैं. आईएमडी ने मुंबई के लिए ‘‘येलो अलर्ट” जारी करते हुए कहा कि नगर के विभिन्न इलाकों में बृहस्पतिवार को भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है.
(इनपुट्स भाषा से भी)