Mumbai Rain IMD Weather Today BMC Closed School Trains are Cancel Traffic Delay Due To Watter Logging
Mumbai Weather Updates: मुंबई में आज सुबह में 1 बजे से 7 बजे के बीच विभिन्न स्थानों पर छह घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई. इस भारी बारिश के कारण कुछ निचले इलाकों में जलभराव हो गया और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. आज भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. छात्रों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए, मुंबई (BMC क्षेत्र) के सभी BMC, सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में पहले सत्र के लिए अवकाश घोषित किया गया है. अगले सत्र के लिए निर्णय स्थिति की समीक्षा के बाद लिया जाएगा.
मुंबई डिविजन के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जलभराव के कारण निम्नलिखित ट्रेनें आज रद्द रहेंगी
12110 (MMR-CSMT)
11010 (PUNE-CSMT)
12124 (PUNE-CSMT DECCAN)
11007 (PUNE-CSMT DECCAN)
12127 (CSMT-PUNE INTERCITY EXP)
मुंबई में बारिश के कारण यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है. लोगों को परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी किया गया है.
ठाणे, डोंबिवली और कल्याण में पिछले आधे घंटे से तेज बारिश हो रही है. मुंबई में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है, जिससे मध्य रेलवे ने बताया कि उपनगरीय और हार्बर लाइन पर ट्रेन यातायात में देरी हो रही है. प्रभावित स्टेशन हैं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कुर्ला-विक्रोली और भांडुप.
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: शहर में भारी बारिश के कारण विद्याविहार रेलवे स्टेशन पर जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/faQGUSmzDs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2024
डीआरएम मुंबई सीआर ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि उपनगरीय और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में भारी बारिश के कारण जलभराव से ट्रेन यातायात में देरी हो रही है. प्रभावित स्टेशन हैं सीएसएमटी, सायन, कुर्ला, विक्रोली और भांडुप. भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण सेंट्रल लाइन पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं.
शहर में भारी बारिश के कारण विद्याविहार रेलवे स्टेशन पर जलभराव देखने को मिला है. मुंबई उपनगरीय और हार्बर लाइन में भारी बारिश के कारण जलभराव से ट्रेन यातायात में देरी हो रही है. प्रभावित स्टेशन हैं सीएसएमटी, सीएचएफ और एलटीटी.
ये भी पढ़ें: घाटकोपर होर्डिंग हादसे में बड़ा खुलासा, निलंबित IPS कैसर खालिद के खिलाफ मिले सबूत, अब ACB करेगी जांच