News

Mumbai Police revealed how the attacker locked in Saif Ali Khan flat escaped


Saif Ali Khan case: मुंबई पुलिस ने रविवार (19 जनवरी) को खुलासा किया कि सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि सैफ अली खान और उनके कर्मचारियों ने हमले के बाद हमलावर को फ्लैट के अंदर बंद कर दिया था, लेकिन वह शाफ्ट का इस्तेमाल करके चुपके से बाहर निकल गया था.

पुलिस ने बताया कि वह बांग्लादेश का नागरिक है, जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर चुका था और अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था. घटना के बाद, आरोपी ने पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोकर रात बिताई और बाद में वर्ली भाग गया.

हमलावर फ्लैट में कैसे घुसा और भागा ?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने छठी मंजिल से शाफ्ट और पाइप का सहारा लेकर 12वीं मंजिल तक चढ़ाई की और वह बाथरूम की खिड़की से फ्लैट में आ घुसा. इसी दौरान सैफ अली खान और उनके कर्मचारियों ने उसे फ्लैट में देख लिया. आरोपी ने सैफ के कर्मचारियों से ₹1 करोड़ की मांग की, जब सैफ अली खान बीच में आए, तो आरोपी ने चाकू से हमला कर उनकी पीठ घायल कर दी. हमले के बाद सैफ अली खान और उनके कर्मचारियों ने हमलावर को फ्लैट में बंद कर दिया, लेकिन वह शाफ्ट का इस्तेमाल करके भागने में सफल रहा.

ये एक ब्रेकिंग खबर है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *