Mumbai Police Has Remove Additional Vehile From Security Convoy Of Uddhav Thackeray
Maharashtra News: मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) उनकी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के सुरक्षा काफिले से अतिरिक्त वाहन हटा लिए हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. शिवसेना (यूबीटी) के एक अधिकारी ने दावा किया कि उपनगर बांद्रा में स्थित ठाकरे परिवार के आवास ‘मातोश्री’ (Matoshree) के बाहर भी सुरक्षाकर्मियों की तादाद कम कर दी गई है, लेकिन पुलिस ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की सुरक्षा का स्तर कम नहीं किया गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि और बेटे एवं पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के सुरक्षा काफिले के लिए एक-एक अतिरिक्त गाड़ी उपलब्ध कराई थी. उन्होंने बताया कि इन अतिरिक्त गाड़ियों को हटा लिया गया है. हालांकि उन्होंने ऐसा करने का कोई कारण नहीं बताया है. उद्धव ठाकरे को ‘ज़ेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है जबकि उनके बेटे आदित्य ठाकरे को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. पुलिस ने एक बयान में साफ किया कि मुंबई पुलिस के तहत आने वाले क्षेत्र में रहने वाले सुरक्षा प्राप्त किसी भी व्यक्ति की सुरक्षा को ना तो वापस ली गयी है और ना ही उसका स्तर कम किया गया है.
उद्धव ठाकरे के काफिले से हटाई गई पायलट कार
उधर, शिवसेना यूबीटी का कहना है कि राजनीति से प्रेरित होकर सुरक्षा कम कर दी गई है. उद्धव ठाकरे की जेड प्लस सुरक्षा बरकरार रखी गई है लेकिन अतिरिक्त पुलिस फोर्स और पायलट कार हटा ली गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि जब उद्धव सीएम बने थे तब उनके काफिले में अतिरिक्त वाहन और सुरक्षाकर्मी जोड़े गए थे. बता दें कि जेड प्लस सुरक्षा में एक बुलेट प्रूफ कार, एक पुलिस निरीक्षक, दो सहायक पुलिस निरीक्षक, दो पुलिस उप-निरीक्षक, दो एस्कॉर्ट वाहन होते हैं जिनमें से हर वाहन में छह कॉन्स्टेबल सवार रहते हैं.
ये भी पढ़ें– Watch: अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने शेयर किया योग का वीडियो, कहा- ‘करो योग, रहो निरोग’