Fashion

Mumbai Police found an audio recording of Anmol Bishnoi in Salman Khan House Firing Case ann


Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर हुए फायरिंग मामले में बड़ी खबर आ रही है. इस वारदात के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मुंबई पुलिस को सबसे बड़ा सबूत मिला है. आरोपियों के पास से मिले अनमोल बिश्नोई की ऑडियो रिकॉर्डिंग एजेंसी के पास रखी अनमोल बिश्नोई के ऑडियो सैंपल से मैच हो गई है.

सूत्रों ने बताया कि फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से विकी गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान पता चला की फायरिंग करने से लेकर और उसके बाद छिपने के लिए अनमोल बिश्नोई शूटरों से लगातार संपर्क में थे, उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उनके मोबाइल से इनकी और अनमोल बिश्नोई के बीच हुई बातचीत का ऑडियो मिला था.

पुलिस को मिले अहम सबूत
एक अधिकारी ने बताया कि यह ऑडियो अनमोल बिश्नोई का ही है या किसी और का इसका पता लगाने के लिये केंद्रीय जांच एजेंसी से अनमोल बिश्नोई के ऑडियो सैंपल लिए गए और दोनों सैंपल फोरेंसिक लैब भेजे गए. फोरेंसिक लैब को जांच के दौरान पता चला कि यह ऑडियो अनमोल बिश्रोई का ही है.

अनुज थापन ने जेल में की थी आत्महत्या
आपको बता दें कि पुलिस ने 26 अप्रैल को दोनों शूटरों को बंदूक सप्लाय करने के आरोप में अनुज कुमार थापन और सोनू चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था. इस मामले में गिरफ्तार अनुज थापन ने 1 मई को जेल में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पांचवे आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार किया था.  इस मामले में मुंबई पुलिस ने अबतक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें, कुछ दिन पहले सलमान खान के घर के बाहर बाइक से आये कुछ लोगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: ‘प्रधानमंत्री जी देश आपकी…’, CSIR-UGC NET एग्जाम स्थगित होने पर प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *