Fashion

mumbai police constable commits suicide due to alleged domestic dispute ann


Mumbai News: मुंबई पुलिस के एक कॉन्स्टेबल द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इस कॉन्स्टेबल की पहचान विजय सालुंखे (Vijay Salunkhe) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उसने घरेलू विवाद के कारण खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि सालुंखे का उसकी पत्नी के साथ आए दिन झगड़ा होता रहता था. विजय सालुंखे की उम्र 38 साल थी. वह बीते 15 दिनों से स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर था. उसके डिपार्टमेंट के लोगों को इस बात की बिल्कुल भनक नहीं थी कि वह इस तरह परेशान है और अपनी जान ले सकता है.

विजय सालुंखे  मुंबई के शाहुनगर पुलिस स्टेशन में तैनात था. 30 मई से तबियत खराब होने का हवाला देते हुए छुट्टी पर था. 14 जून को शाम साढ़े आठ बजे के करीब विजय ने मुंबई के सायन इलाके के प्रतीक्षा नगर स्थित अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव मिलने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने जब विजय के कपड़ों की तलाशी ली तब उसके पैंट से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें आत्महत्या की वजह का खुलासा हुआ.

अपने पीछे छोड़ा था सुइसाइड नोट
बताया जा रहा है कि उसने कथित रूप से पत्नी से तंग आकर खुदकुशी कर ली. इस मामले में वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस आगे की जांच कर रही है.  पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक विजय घरेलू झगड़ों से परेशान रहता था और इसलिए उसने खुदकुशी जैसा कदम उठाया.

परिवार के सदस्यों के बयान का इंतजार
अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि विजय सालुंखे के परिवार में और कौन-कौन रहता था. साथ ही उसके परिवार के किसी सदस्य का भी बयान सामने नहीं आया है. माना जा रहा है कि पुलिस इस संबंध में अब पत्नी से पूछताछ कर सकती है क्योंकि सुइसाइड नोट में विजय सालुंखे ने उसका नाम लिया है.

ये भी पढ़ें- किसानों की नाराजगी बनी महायुति के खराब प्रदर्शन की वजह? CM शिंदे के बाद अजित पवार ने कही यह बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *