Mumbai Police Busts High Profile Sex Racket in Hiranandani Hotel Maharashtra ann
Mumbai News: मुंबई की पवई पुलिस (Powai Police) ने हीरानंदानी इलाके में स्तिथ एक होटल में चल रहे एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 60 वर्षीय श्यामसुंदर अरोरा को गिरफ्तार किया है और होटल से 4 मॉडल्स को रेस्क्यू किया गया जो फिल्म लाइन में काम करती है, पुलिस ने रेस्क्यू महिला को शेल्टर होम में भेज दिया है.
पवई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि पवई के हीरानंदानी में होटल में सेक्स रैकेट चलता है. जिसके बाद पुलिस ने फर्जी ग्राहक को 60 वर्षीय व्यक्ति श्याम सुंदर से संपर्क करवाया. जिसके बाद श्यामसुंदर ने फर्जी ग्राहक को प्रति मॉडल के 70 हजार से एक लाख रुपए की मांग की. मॉडल की उम्र 26 से 35 साल के करीब की थी.
पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा आरोपी
पुलिस ने फर्जी ग्राहक का उपयोग करके आरोपी श्याम सुंदर अरोड़ा से संपर्क किया और लड़कियों की मांग की, जिसके बाद श्यामसुंदर ने फर्जी ग्राहक के नंबर पर 4 लड़कियों की तस्वीर भेजा जो लड़कियां फिल्म लाइन से जुड़ी थी. आरोपी ने कहा वे चारों लड़कियों को होटल लेकर आ रहा है.
इसके बाद पुलिस ने एक होटल के बाहर जाल बिछाया. जैसे आरोपी कथित तौर पर चार महिलाओं को लेकर आया, फर्जी ग्राहक होटल में पहुंचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत होटल में छापेमारी कर मौके से चार महिलाओं को रेस्क्यू किया गया और एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया. छापे के दौरान पुलिस ने होटल के कमरों से 8 मोबाइल फोन और 3 लाख नकदी जब्त किया.
आरोपी अरोरा ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसके साथ चारकोप इलाके में रहने वाला एक और व्यक्ति इस रैकेट में शामिल है. पुलिस दूसरे संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं. मुंबई की पवई पुलिस ने आरोपी श्यामसुंदर अरोरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 143(2) और अनैतिक व्यापार (प्रिवेंटिव) अधिनियम,1956 (आईटीपीए) की धारा 4 और 5 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें – Holi 2025: मुंबई में होली पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, किए 1.79 करोड़ के चालान