mumbai police arrested one person in abhishek ghosalkar murder case ann
Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी के नेता अभिषेक घोसालकर (Abhishek Ghosalkar) की फेसबुक लाइव के दौरान की गई हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अभिषेक को गोली मारने वाले मौरिस नोरोन्हा ने भी खुद को इसके बाद गोली मार ली थी जिसकी अस्पताल में मौत हो गई. मौरिस के बॉडीगार्ड अमरेंद्र मिश्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. शस्त्र अधिनियम की धारा 29 बी और 30 के तहत यह गिरफ्तारी हुई है. वह 4 महीने से अधिक समय से मौरिस का बॉडीगार्ड था.
बताया जा रहा है कि जिस हथियार से अभिषेक को गोली मारी गई, वह उसी का था, यह उससे प्राप्त किया गया था. उसे कल (शनिवार) कोर्ट में पेश किया जाएगा. हथियार आमतौर पर मौरिस के कार्यालय में रखा जाता था. चश्मदीद गवाहों समेत मामले से जुड़े विभिन्न लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. जिस मोबाइल से मौरिस और अभिषेक लाइव हुए थे, वह मौरिस का था. लाइव रिकॉर्ड करने के लिए इसे ट्राइपॉड पर रखा गया था. मामले में 8 अहम गवाहों के क्राइम ब्रांच ने बयान दर्ज कर लिए हैं.
बताया जा रहा है कि मौरिस ने अभिषेक को एक कार्यक्रम का न्योता दिया था. यह कार्यक्रम बोरीवली पश्चिम की आईसी कॉलोनी में मौरिस के ऑफिस में चल रहा था जहां से फेसबुक लाइव किया गया था. स्थानीय मुद्दों को लेकर अभिषेक फेसबुक लाइव कर रहे थे. अभिषेक फेसबुक लाइव खत्म कर रहे थे तभी अचानक मौरिस आया और उसने रिवॉल्वर निकालकर अभिषेक पर तान दिया. अभिषेक को दो गोली लगी. इसके बाद मौरिस ने खुद को चार गोलियां मारीं. दोनों जमीन पर गिर गए. यह घटना फेसबुक लाइव पर चल रही थी. स्थानीय लोगों के अनुसार मौरिस को लोग गुंडे और जुआरी के रूप में जानते थे. बताया जाता है कि मौरिस जब पिछले साल जेल गया था उसमें अभिषेक घोसालकर की अहम भूमिका थी. संभवत: निजी दुश्मनी में ये गोली चलाई गई थी.
ये भी पढ़ें– Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता नाना पटोले का शिंदे सरकार पर बड़ा हमला, बोले- ‘लोगों को गोली मारने का काम…’