Mumbai Police Action Against MVA Joote Maro Andolan Against Shivaji Maharaj Statue Collapse
MVA Protest in Mumbai: शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूटने के विरोध में महाविकास अघाड़ी मुंबई में बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है. एमवीए रविवार (एक सितंबर) को मुंबई के हुतात्मा से गेटवे ऑफ इंडिया तक मार्च निकालेगा. हालांकि, इसके लिए पुलिस ने अभी तक अनुमति नहीं दी है. ऐसे में विपक्षी गठबंधन बिना इजाजत ही प्रोटेस्ट करने की तैयारी कर रहा है.
इसको लेकर हुतात्मा चौक पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक हो रही है. बैठक में पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस आयुक्त समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं. चर्चा का विषय है कि विपक्ष के इस मार्च को बीच में रोका जाएगा. इसके लिए आंदोलन के तय मार्ग पर हर जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
हाई सेक्योरिटी ज़ोन से पहले मार्च रोकने की कोशिश
वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. अब पुलिस कालाघोड़ा तक मार्च को रोकने की तैयारी कर रही है, क्योंकि इसके आगे हाई सेक्योरिटी ज़ोन है. कालाघोड़ा के आगे कोर्ट, म्यूजियम, आरबीआई, नेवी गेट और कई महत्वपूर्ण क्षेत्र मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: मुंबई में पर्यटक नहीं देख पाएंगे गेटवे ऑफ इंडिया! अगले आदेश तक किया गया बंद, ये है बड़ी वजह