Fashion

Mumbai MNS workers slapped super market employee for insisting speaking Hindi 


Mumbai Latest News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई मराठी भाषा के नाम पर मारपीट कोई नई बतात नहीं है. इसी तरह की घटना मंगलवार (25 मार्च) को अंधेरी वेस्ट के वर्सोवा इलाके में स्थित डी-मार्ट स्टोर में एक बार फिर हुई. दरअसल, एक सुपरमार्केट D मार्ट स्टोर में मराठी न बोलने पर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने वहां के एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा से ऐसी हरकत मत करना.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में स्टोर कर्मचारी को एक ग्राहक से यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मैं मराठी में नहीं बोलूंगा. मैं केवल हिंदी में बात करूंगा. जो करना है कर लो.’ 

मुंबई के अंधेरी वेस्ट के वर्सोवा इलाके में स्थित डी-मार्ट स्टोर कर्मचारी की यह टिप्पणी मनसे कार्यकर्ता को अच्छा नहीं लगा. इसके बारे में जब मनसे के लोकल नेताओं को पता चलने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हो गए. 

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मनसे वर्सोवा इकाई के अध्यक्ष संदेश देसाई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक समूह कुछ देर बाद स्टोर में पहुंच गया. संदेश देसाई ने कर्मचारी से माफी मांगने को कहा. इस बार भी कर्मचारी ने ऐसा न करने इनकार कर दिया. इसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. 

कर्मचारी बोला- ‘अब ऐसा नहीं करूंगा’

इसके बाद सुपरमार्केट के कर्मचारी ने मनसे के नेताओं और कर्मचारियों से माफी मांगी. हिंदी भाषी कर्मचारी ने कहा कि अब से वह मराठी लोगों को उनकी भाषा के आधार पर अपमानित नहीं करेगा. वह जो कुछ हुआ उसके लिए वह माफी मांगता है. पुलिस अधिकारियों ने इस मसले को लेकर कहा कि स्टोर के कर्मचारी ने बाद में अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ली है. 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मुंबई में मराठी भाषा को लेकर नए सिरे से विवाद चल रहा है. एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों का मानना है कि यह स्थिति हिंदी, मारवाड़ी, गुजराती या अन्य भाषाएं बोलने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ने की वजह से उत्पन्न हुई है. इससे मराठी भाषी लोगों को कई मौकों और स्थानों पर अपमानित होना पड़ता है. ऐसा केंद्र सरकार द्वारा मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने के बाद भी हो रहा है. यही वजह है कि एक बार फिर मराठी भाषा के नाम पर मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *