Fashion

Mumbai Job Fair 1 thousand youth got jobs Piyush Goyal said no youth will unemployed ann | मुंबई के रोजगार मेले में 1 हजार युवाओं को मौके पर मिली नौकरी, पीयूष गोयल बोले


Piyush Goyal In Mumbai Job Fair: मुंबई के कांदिवली में आयोजित किए गए रोजगार मेले में भारी भीड़ उमड़ी जहां एक हजार से अधिक युवाओं को शनिवार (12 अप्रैल) को मौके पर ही नौकरी मिल गई. इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री और उत्तर मुंबई के सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि इस साल उत्तर मुंबई के 1 लाख युवाओं को नौकरियों में स्थान दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत, कोई भी नौजवान बेरोजगार नहीं रहेगा.
 
मुंबई के कांदिवली (पश्चिम) के भूराभाई ग्राउंड में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेले को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा, “आज युवाओं में जो आत्मविश्वास और उत्साह मैंने देखा, उससे मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. यही ऊर्जा नए भारत की असली ताकत है.” उन्होंने घोषणा की कि अब हर महीने कांदिवली स्किल डेवेलपमेंट सेंटर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा और जल्द ही ठाकुर कॉम्प्लेक्स में तीसरा स्किल डेवेलपमेंट सेंटर शुरू किया जाएगा.

3 हजार युवाओं ने किया रजिस्ट्रेशन 
बता दें कि इस जॉब फेयर में तीन हजार से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जहां 60 कंपनियों और 6 महामंडलों ने भाग लिया और मौके पर ही एक हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी गई. यह रोजगार मेला लगातार तीसरे साल उत्तर मुंबई में आयोजित किया गया है और हर साल इसका प्रभाव बढ़ता जा रहा है.

‘पीयूष गोयल के भाषण से हुआ प्रेरित’
कार्यक्रम में मौजूद एक युवा ने बताया कि वह पीयूष गोयल के स्टार्टअप महाकुंभ में दिए गए भाषण से काफी प्रेरित हुआ, जहां मंत्री ने उद्यमियों और निवेशकों से सेमीकंडक्टर्स, रोबोटिक्स और टेक जैसे हाई-टेक क्षेत्रों को प्राथमिकता देने की अपील की थी. राष्ट्र सुरक्षा के मुद्दे पर पीयूष गोयल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आतंकवाद को रोकने में नाकाम रही. पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंक का जड़ से खात्मा होगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *