Fashion

Mumbai hit and run case man run over by carwhen  sleeping on Versova beach ann


Mumbai Hit And Run Case: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक बार​ फि हिट एंड रन का मामला सामने आया है. खबर है कि मुंबई के वर्सोवा बीच पर सो रहे 36 वर्षीय रिक्शा चालक को एक कार ने कुचल दिया. इस हादसे के बाद फरार मोटर चालक सहित दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.  पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया है. दोनों के ब्लड सैंपल प्रयोगशाला में टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं.

गिरफ्तार करने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को पांच दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया. 

दो ​आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस के मुताबिक मृतक रिक्शा चालक की पहचान गणेश यादव के रूप में हुई है. दरअसल, गर्मी की वजह से गणेश और उसका दोस्त बबलू श्रीवास्तव वर्सोवा बीच पर सोने चले गए थे. वहीं, एक सफेद रंग की एसयूवी ने बीच पर सो रहे गणेश को कुचल दिया. गणेश के कुचले जाने की आवाज इतनी तेज थी कि पास में सो रहे बबलू की नींद खुल गई. बबलू ने जब यह नजारा देखा तो वो घबरा गया. कार से दो लोग उतरे और गणेश को उठाने की कोशिश की लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वर्सोवा पुलिस पहुंची और घायल गणेश को इलाज के लिए कूपर अस्पताल ले गई,वर्सोवा पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

बीच पर वाहन ले जाने की नहीं है इजाजत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक और उसके दोस्त को अपराध करने के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया. गणेश यादव का दोस्त बबलू श्रीवास्तव इस घटना में बाल-बाल बच गया. वह अभी मानसिक रूप से सदमे में है. हालांकि, बीच पर वाहनों की अनुमति नहीं है, लेकिन कार झुग्गियों के बीच से गुजरते हुए बीच पर पहुंची और बीच पर सो रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया.

महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहना योजना पर शिवसेना यूबीटी नेता का तंज- ‘जनता ला रही आपकी…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *