Fashion

Mumbai Grant Road and Central stations Western Railway Information For local train passengers about Jumbo Block on 8th and 9th Feb ANN


Mumbai Local Train News: मुंबई में लोकल ट्रेन के यात्रियों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है. अगर आप भी मुंबई लोकल ट्रेनों से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है. पश्चिम रेलवे के ग्रांट रोड और मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच 08 और 09 फरवरी, 2025 को जंबो ब्‍लॉक की जानकारी लोकल ट्रेन के यात्रियों के लिए जारी की गई है.
 
ट्रैक, सिगनलिंग और ओवरहेड उपकरणों के रखरखाव के लिए शनिवार और रविवार यानी 8 और 9 फरवरी को ग्रांट रोड और मुंबई सेंट्रल स्‍टेशनों के बीच 22.00 बजे से 11.00 बजे तक अप और डाउन फास्‍ट लाइनों पर 13 घंटे का जम्‍बो ब्लॉक किया जाएगा.

पश्चिम रेलवे के मुख्‍य PRO ने साझा की जानकारी

पश्चिम रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक की तरफ से यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए ये जानकारी साझा की गई है. यात्रियों को इस तरह की जानकारी के अभाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए सूचना शेयर की गई है.

मुंबई लोकल की कई ट्रेंनें होंगी कैंसिल

पश्चिम रेलवे के मुताबिक ब्लॉक अवधि के दौरान, अप और डाउन फास्ट लाइन की सभी ट्रेनों को चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच धीमी लाइन पर चलाया जाएगा. इस कारण ब्‍लॉक के दौरान कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी और चर्चगेट की कुछ ट्रेनों को बांद्रा, दादर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और रिवर्स कर दिया जाएगा. 

स्टेशन मास्टर्स से ले सकते हैं जानकारी

इस मेगा ब्लॉक के बारे में अगर यात्री और जानकारी हासिल करना चाहते है तो इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है और वो उनसे संपर्क कर इस बारे में सूचना प्राप्त कर सकते हैं. 

मुंबई के पास मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर 4 फरवरी को सुबह सिग्नल सिस्टम में खराबी आने के कारण मुंबई लोकल रेल सेवाएं प्रभावित हुईं थी. मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाली ये ट्रेनें देरी से चल रही थीं.

ये भी पढ़ें:

मुंबई पुलिस ने 30 दिन में 201 बांग्लादेशियों के खिलाफ की कार्रवाई, 20 डिपोर्ट, किन-किन धाराओं मामले हुए दर्ज?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *