News

mumbai gold worth crores was office boy stealing from jewelers locker 1 accused arrested ann


Gold Recovered: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अपने सपने को पूरा करने के लिए एक नौकर ने अपने मालिक की दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, मुंबई पुलिस ने एक ज्वैलर की दुकान से लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपए का सोना चोरी करने के मामले का खुलासा कर दिया है. इस दौरान मुंबई पुलिस की टीम ने आरोपी ऑफिस बॉय को माउंट आबू से गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, पिछले महीने की 11 तारीख को ठाणे शहर में स्थित नौपाडा पुलिस स्टेशन इलाके में एक ऑफिस बॉय ने अपने ही मालिक की ज्वैलरी शॉप से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. तभी से पुलिस इस वारदात को सुलझाने में जुटी थी. अब करीब 29 दिनों बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए ज्वैलरी शॉप के ऑफिस बॉय को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पुलिस ने लूट का सोना भी बरामद किया है.

ज्वैलरी शॉप के मालिक ने दर्ज कराई चोरी की FIR

इस मामले का खुलासा करने पर नौपाडा इलाके की एसीपी प्रिया ढाकने ने बताया कि 11 मई को एक ज्वैलरी शॉप के मालिक ने नौपाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत लिखवाई थी. जिसमें उसने बताया था कि उसकी दुकान से तकरीबन 1,30,14,720 रुपये कीमत का 1870 ग्राम सोना चोरी हो गया है. जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तब ऑफिस बॉय का जिक्र सामने आया. इसके बाद से ही पुलिस ने अपनी जांच में ऑफिस बॉय की तलाश शुरू कर दी.  

पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट

वहीं, मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान ऑफिस बॉय विशाल सिंह राजपूत को माउंट आबू से गिरफ्तार किया. एसीपी ढाकने ने बताया कि विशाल सिंह राजपूत ने पुलिस को चकमा देने के लिये चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद ठाणे से वसई जाते समय 8 से 10 अलग अलग ऑटो से सफर किया उसके बाद वह गुजरात और राजस्थान के कई जगहों पर रहा.

आरोपी के कब्जे से चोरी का सोना पुलिस ने किया बरामद

पुलिस ने आगे बताया कि पकडे जाने के डर से उसने अपने मोबाइल मुंबई जाने वाले एक ट्रक में फेंक दिया और किसी भी लॉज पर नहीं रहा. ऐसे में आरोपी ऑफिस बॉय ने भागते वक्त ज्वैलरी शॉप से अपने आधार और अन्य कागजात भी ले गया, ताकि वो किसी की पकड़ में न आ सके. पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी दिनभर माउंट आबू के जंगलो में छुपा रहता था और रात को किसी भी बस में सफर कर अपनी नींद पूरी कर लेता था.  

कोर्ट ने पुलिस को दी आरोपी की 2 दिन की रिमांड

ऐसे ने पुलिस ने एक लीड के आधार पर माउंट आबू के जंगलो में ट्रैप लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस टीम को उसके पास से करीब एक करोड 26 लाख का सोना भी बरामद किया हैं.  फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया है. जहां कोर्ट ने 12 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं.

ये भी पढ़ें: RSS Chief: ‘सभी धर्मों का करना है सम्मान’, RSS चीफ मोहन भागवत ने दी नसीहत; चुनाव को लेकर और क्या बोले?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *