Mumbai Ghatkopar Incident: मुंबई में तूफान से भारी तबाही, अब तक 14 की मौत, सरकार ने दिए जांच के आदेश
Mumbai Hoarding collapse: महाराष्ट्र के मुंबई के घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने के बाद राहत कार्य जारी है. मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. इस घटना में 43 लोग घालय हुए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बीएमसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 31 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई घाटकोपर होर्डिंग ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. इस घटना में 88 लोग प्रभावित हुए, जिनमें से 74 को बचा लिया गया. शेष लोग घायल है, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है.
#WATCH | Mumbai: The death toll in the Ghatkopar hoarding collapse incident has risen to 14. There were a total of 88 victims, out of which 74 were rescued injured: NDRF
(Morning visuals of the rescue operations from the spot) pic.twitter.com/vggAIlfY3g
— ANI (@ANI) May 14, 2024