Sports

Mumbai: Fire Breaks Out In Goregaons Jai Sandesh Building, 6 Dead So Far, 40 Injured – मुंबई : गोरेगांव की जय संदेश बिल्डिंग में लगी आग, अब तक 6 की मौत, 40 घायल


मुंबई : गोरेगांव की जय संदेश बिल्डिंग में लगी आग, अब तक 6 की मौत, 40 घायल

मुंबई:

मुंबई में गोरेगांव की जय संदेश बिल्डिंग में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में एक पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में आग बीती रात लगभग 3 बजे लगी. आग को नियंत्रण में कर लिया गया है.   

यह भी पढ़ें

सात मंजिला जय संदेश बिल्डिंग एमजी रोड पर स्थित है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में लेवल 2 की आग लगी है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, रेस्क्यू किए गए 6 लोगों की हालत गंभीर है और कुल 30 लोगों को बचाया गया है. अधिकारी ने कहा कि आग की चपेट में आए निवासियों को जोगेश्वरी के एक ट्रॉमा सेंटर और जुहू के नगर निगम द्वारा संचालित कूपर अस्पताल ले जाया गया. जहां 6 लोगों को बचाया नहीं गया. 

आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को करीब चार घंटे लग गये. एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन में आठ से दस दमकल गाड़ियों और अन्य अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है. आग कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दमकल विभाग की 10 गाडि़यों ने आग पर काबू पाया. इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी गाडि़यां भी आग की चपेट में आ गईं. आग देखकर जय संदेश इमारत के लोगों के साथ-साथ आपसपास की इमारत के लोग भी घबरा गए. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

बता दें कि इसी साल अगस्‍त महीने में मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक पांच मंजिला होटल में आग लग गई थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. आग होटल की तीसरी मंजिल पर लगी. इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. अग्निशमन विभाग के मुताबिक, यह लेवल वन की आग थी.  घायलों को 108 एम्‍बुलेंस के माध्‍यम से वीएन देसाई अस्‍पताल ले जाया गया. जहां पर पांच लोगों में से तीन की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :-



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *