Fashion

Mumbai Finger Part Found In Yummo Ice Cream Case Update FDI Notice Fortune Dairy of Indrapuram Pune ANN


Mumbai Ice Cream Case Update: मुंबई के मलाड इलाके में एक आइसक्रीम कोन के अंदर इंसान की एक कटी हुई उंगली मिलने का मामला सुर्खियों में है. अब इस मामले में एफडीआई ने नोटिस भेजा है. YUMMO आइसक्रीम में उंगली का पार्ट मिलने के बाद इंद्रापुरम, पुणे की फॉर्च्यून डेयरी को बंद करने का नोटिस भेजा गया है. Yummo कंपनी इंद्रापुरम , गाजियाबाद और पुणे की कंपनियों से आइसक्रीम खरीदती है.

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये आइसक्रीम कहां की फैक्ट्री से आई थी. फिलहाल एफडीआई ने प्रोडक्शन बंद करने का आदेश दिया है. बता दें कि मलाड की एक महिला ने दावा किया था कि आइसक्रीम कोन के अंदर इंसान की कटी हुई उंगली मिली. इस संबंध में महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. बताया गया कि आइसक्रीम ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था.

पुलिस ने भी प्रारंभिक जांच में माना कि आइसक्रीम कोन में इंसानी अंग है. मलाड पुलिस की ओर से आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने धारा 272, 272 और 336 के तहत मामला दर्ज किया.

आइसक्रीम को लेकर पीड़ित महिला का क्या है दावा?

मलाड की महिला ने दावा करते हुए कहा था कि जब उन्होंने आधी से अधिक आइसक्रीम खा ली, इसी दौरान उसे लगा कि इसमें कुछ गड़बड़ है. फिर उसने आइसक्रीम कोन को गौर से देखा तो उसमें इंसान की कटी हुई उंगली को देखकर वो अचंभित रह गई. महिला मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भी शुरुआती जांच में इंसानी अंग होने की बात कही है. युम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर उस आइसक्रीम को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है.

ओरलेम निवासी ब्रेंडन सेराओ के साथ ये घटना घटी है. उन्होंने बुधवार को ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के माध्यम से आइसक्रीम कोन के लिए ऑर्डर किया था. महिला के मुताबिक आइसक्रीम के अंदर करीब 2 सीमी लंबा इंसानी उंगली का टुकड़ा दिखा. महिला पेशे से डॉक्टर है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:

Mumbai: पत्नी से तंग आकर पुलिस कॉन्स्टेबल ने की खुदकुशी, सुइसाइड नोट में लिखा, ‘घरेलू झगड़े…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *