Mumbai Congress 16 Senior Leaders Letter Demanded Varsha Gaikwad be Replaced Ahead of Maharashtra Assembly Polls
Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मतभेद उभर कर सामने आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद मुंबई कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी के करीब 16 वरिष्ठ नेताओं ने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद से वर्षा गायकवाड को हटाने की मांग की है. मुंबई कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने के लिए वर्षा गायकवाड को बदला जाए.
सूत्रों के मुताबिक उनका मानना है कि गायकवाड हाल ही में मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से जीत हासिल की है, ऐसे में उनके पास संगठनात्मक स्तर पर काम करने का समय नहीं होगा और उन्होंने उनकी कार्यशैली पर भी आपत्ति जताई है.
16 नेताओं ने कांग्रेस हाईकमान को लिखी चिट्ठी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इन नेताओं ने 16 जून को लिखे पत्र में कांग्रेस नेतृत्व से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई में पार्टी के कायाकल्प और लंबित मुंबई निकाय चुनावों पर चर्चा करने के लिए समय मांगा है. पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य चंद्रकांत हंडोरे, मुंबई कांग्रेस के पूर्व प्रमुख जनार्दन चंदुरकर और भाई जगताप, वरिष्ठ नेता नसीम खान, सुरेश शेट्टी, मधु चव्हाण, चरणसिंह सपरा, जाकिर अहमद और महाराष्ट्र कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अमरजीत मन्हास शामिल हैं.
वर्षा गायकवाड के खिलाफ नाराजगी
सूत्रों ने बताया कि इनमें से अधिकतर नेता शहर में पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं. कल महाराष्ट्र से जुड़ी बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि हाल ही में यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले के संबंध में एक विरोध प्रदर्शन में गायकवाड ने सिटी यूनिट दफ्तर में सभी पार्टी नेताओं को नहीं बुलाया, इसलिए उन्हें उपनगरों में अलग से विरोध प्रदर्शन करना पड़ा.
सूत्र ने आगे दावा किया कि गायकवाड को मुंबई कांग्रेस का प्रमुख बने हुए करीब 13 महीने हो गए हैं, लेकिन उन्होंने पार्टी कैडर को प्रेरित करने के लिए कोई महत्वपूर्ण गतिविधि नहीं की है. मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूषण पाटिल ने भी दावा किया है कि आम चुनाव में उन्हें मुंबई कांग्रेस यूनिट से कोई मदद नहीं मिली.
ये भी पढ़ें:
‘खून खराबा होने लगेगा…’, महाराष्ट्र का सियासी तापमान बढ़ाने वाला है राज ठाकरे का ये बयान