Mumbai Boy Creates Violence with Sword Breaks Many Car Vehicles Viral Video ANN
Mumbai Violence News: मुंबई के भांडुप इलाके से दिल दहलादेने वाली तस्वीरें सामने आईं, जहां दिनदहाड़े एक युवक ने तलवार से बस, ऑटो और टैंकर के शीशे तोड़ दिए. यह घटना शनिवार (19 अप्रैल) की दोपहर की है बताई जा रही है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक दिनदहाड़े हवा में तलवार लहरा रहा है और पहले एक BEST बस के शीशे तोड़ता है. फिर एक टैंकर के सामने दौड़ते हुए पहुंच जाता है और उसके शीशे पर तलवार से हमला कर उसे भी तोड़ देता है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव
युवक पर सनक सवार देख लोग भी दंग थे. इस बीच भीड़ में से ही किसी ने उसका वीडियो बना लिया. सूत्रों ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद ही मुंबई पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और मामला दर्ज किया.
एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना पर अज्ञात के खिलाफ BNS की धारा 109(1), 324(5), 126(2), 351(3), 352, और पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज की धारा 3 और आर्म्स एक्ट की धारा 4,25 के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू की.
ड्राइवर को जान से मारने के लिए चलाई तलवार
मामले में BEST बस ड्राइवर ज्ञानेश्वर सवाईराम राठोड़ की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. ड्राइवर ज्ञानेश्वर ने बताया कि शख्स तलवार लहराते हुए बस के सामने आया और उसने बस को आगे बढ़ने से रोका. फिर ज्ञानेश्वर को जान से मारने के उद्देश्य से तलवार चलाई और बस का शीशा तोड़ दिया. इसके अलावा पास में ही खड़े ऑटो का शीशा और पानी के टैंकर का शीशा भी तलवार चलाकर तोड़ दिया.
नाबालिग है तलवार चलाने वाला
इस मामले में जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि तलवार चलाने वाला नाबालिग है और उसके खिलाफ इसके पहले भी तीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस इस हिंसा के पीछे का मकसद जानने की कोशिश कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.