Fashion

Mumbai Bandra Society Targeted by Thieves Police Accused of Negligence ABP News Exclusive Report ANN


Mumbai Bandra News: महाराष्ट्र में बांद्रा वेस्ट के हाईप्रोफाइल सोसाइटी में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर चोरों के प्रवेश करने का कोई नया मामला नहीं है. इसी मामले के जैसा यहां की कई और सोसाइटी में भी चोरियां हुई हैं या फिर चोरों ने चोरी की कोशिश की है. ताजा मामला बांद्रा वेस्ट के इमरान कुरेशी की स्काईपर टावर सोसाइटी का है.

एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान इमरान कुरेशी ने बताया कि 5 जनवरी के दिन उनकी सोसाइटी में 2 लोग चोरी करने के इरादे से घुस गए थे और उन्हें सिक्योरिटी गार्ड पकड़ने गई पर दो में से एक भाग गया और दूसरा पकड़ा गया. कुरेशी ने आरोप लगाया कि इसके बाद उन्होंने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुलाई, पुलिस आधे घंटे बाद आई और हमने हमारे सिक्योरिटी गार्ड के साथ उस पकड़े गए चोर को बांद्रा पुलिस स्टेशन भेजा.

सोसाइटी के लोगों में डर का माहौल

हालांकि बवजूद इसके पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, न उसपर कोई कानूनी करवाई की और कुछ घंटों में उस चोर को छोड़ दिया. इस घटना के बाद चोर इतने पर भी नहीं रुका, पुलिस स्टेशन से छूटने के बाद वह दुबारा से हमारी सोसाइटी के गेट पर आया और फिर उसने सिक्योरिटी गार्ड (जो उसके साथ पुलिस स्टेशन गया था) को धमकी दी और उसके माध्यम से मुझे भी धमकी दी गई.  कुरेशी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि इस घटना के बाद 12 जनवरी को 2 चोर दुबारा से हमारी सोसाइटी में आए और सीसीटीवी कैमरा डैमेज करने लगे. उनका इरादा क्या यह समझ नहीं आ रहा है.

सीएम और मुंबई पुलिस कमिश्नर से मदद की गुहार

कुरेशी ने आगे कहा कि सैफ अली खान के घर हुई घटना सुनने के बाद अब डर का माहौल है कि अगर ये चोर दुबारा धमकी देने आ सकता है तो फिर हमारे साथ कुछ और भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उस समय ड्यूटी पर तैनात पुलिस ऑफिसर की लापरवाही की सजा हमें भी मिल सकती है. इसी वजह से उन्होंने अपनी सोसाइटी की सीसीटीवी फुटेज को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई पुलिस कमिश्नर से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमले के बाद मंत्री आशीष शेलार का बड़ा बयान, ‘बॅालीवुड वालों डरना…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *