News

Mumbai Attack Terrorist Abu Jindal Used To See Ajmal Kasab Ghost In Jail Started Sweating


Mumbai Attack Terrorist Abi Jundal: मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत आ चुका है. तहव्वुर राणा 26/11 मामले में भारत में मुकदमे का सामना करने वाला तीसरा आतंकी होगा. उससे पहले अजमल कसाब और अबू जुंदाल पर भारत में मुकदमा चलाया गया. मामले में अजमल कसाब को फांसी हो चुकी है और अबू जुंदाल जेल में बंद है. अबु जुंदाल ने एक बार शिकायत की थी कि उसे अजमल कसाब का भूत दिखता है.

दरअसल, उसे जब मुंबई ले जाया गया तब से उसे आर्थर रोड जेल में बनी उस ख़ास कोठरी में रखा गया था जो पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब के लिए बनाई गई थी. कसाब को फांसी दिए जाने के बाद से वो कोठरी खाली थी. कसाब के लिए बनी कोठरी में कोई खिड़की नहीं थी. इसलिए, अबू जुंदाल का कहना था कि उसका उसमें दम घुटता है. जुंदाल कई बार लिखित तौर पर मांग कर चुका था कि उसे उस काल कोठरी से निकालकर अंडा सेल में रखा जाए. अंडा सेल में 1993 धमाकों के आरोपियों को रखा जाता था.

अबु जुंदाल को अजमल कसाब का दिखता था भूत 

अबु जुंदाल पर 26/11 आतंकी हमले में शामिल 10 आतंकियों को हिंदी सिखाने और हमले के दिन कराची में कंट्रोल रुम से आतंकियों को निर्देश देने का आरोप लगा. अबु जुंदाल इसके पहले जेल की कोठरी में कसाब का भूत दिखने की शिकायत भी कर चुका था. 

‘सपने में आकर बहुत परेशान करता है अजमल कसाब’

जिंदाल के वकील एजाज नकवी ने बताया था कि कोर्ट ने उसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच का आदेश दिया. जिंदाल ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि कसाब उसे सोने नहीं देता. उसके सपने में आता है. इससे वह बहुत परेशान है.

सेल शिफ्ट न करने पर दी भूख हड़ताल की धमकी

जुंदाल ने विशेष मकोका कोर्ट में अर्जी दायर कर धमकी दी थी कि अगर उसे कसाब वाले सेल नहीं हटाया गया तो वह बेमियादी भूख हड़ताल करेगा. उस दौरान जेल के सुपरिटेंडेंट ने कोर्ट को बताया था कि आर्थर रोड जेल में जुंदाल को हो रही परेशानियों को देखते हुए तलोजा जेल में शिफ्ट किया जाएगा. 

गौर हो कि कि आर्थर रोड जेल में मुंबई हमले में एकमात्र जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब के लिए खास तरह का सेल बनाया गया था. छह महीने पहले उसे फांसी दिए जाने के बाद जुंदाल को सुरक्षा की दृष्टि से इसी सेल में शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन जुंदाल ने यहां कसाब के भूत के सपने में डराने की बात कह सेल से शिफ्ट कराने की मांग की थी. उसे सऊदी अरब में पकड़कर दिल्ली लाया गया था. उसे 2006 में औरंगाबाद हथियार मामले में भी गिरफ्तार किया गया. 

ये भी पढ़ें: Pakistan On Tahawwur Rana: पाक ने तहव्वुर राणा को ‘पहचानने से’ किया इनकार, कहा- दो दशक से डॉक्यूमेंट रिन्यू नहीं हुआ, वो पाकिस्तानी नहीं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *