Mukti Mohan Kunal Thakur Wedding Video Viral After Shaadi Pics Glimpses Of Groom To Bride Entry

मुक्ति मोहन और कुणाल ठाकुर की शादी का वीडियो आया सामने
नई दिल्ली:
Mukti Mohan kunal thakur wedding Video: नीति मोहन, शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन को कौन नहीं जाना. एक बहन जहां सिंगिंग में सुपरस्टार हैं तो वहीं दोनों बहनें एक्टिंग और डांसिंग में अपना नाम फेमस कर चुकी हैं. इसी बीच डांसर और एक्टर मुक्ति मोहन की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बधाईयों का सिलसिला शिुरु कर दिया है. दरअसल, मुक्ति मोहन ने एक्टर कुणाल ठाकुर से 10 दिसंबर यानी संडे को शादी की है. वहीं शादी की तस्वीरों के बाद वेडिंग वीडियो भी कपल ने शेयर कर दिया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
कुणाल ठाकुर और नीति मोहन ने इंस्टाग्राम पर शादी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें बारात की एंट्री के बाद नीति मोहन दूल्हे का स्वागत करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं आगे चलकर दुल्हन की मंडप में भी एंट्री होती दिख रही है. हर एक रस्म की झलक वीडियो में देखने को मिल रही है, जिसे देखकर सेलेब्स बधाई देते हए नजर आ रहे हैं.
कुणाल कपूर ने वीडियो शेयर करके सभी को शुक्रिया करते हुए लिखा, ‘जैसे ही हम अपनी शादी के इन खूबसूरत पलों को शेयर कर रहे हैं, हमें अपना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं. अमेरिका के लिए यह सब संभव बनाने के लिए माँ, पिताजी, मम्मी, पापा, निहार भाई, नीति दी, कृति दी, शक्ति दी, नितिन, तिथि, पार्थ भाई, पापाजी, मल्लो आर्यवीर, पूरे ठाकुर, शर्मा और पंड्या परिवार को धन्यवाद.’
बता दें, मुक्ति मोहन के पति कुणाल ठाकुर पेशे से एक्टर हैं, जो कबीर सिंह और कसौटी जिंदगी जैसे फेमस सीरियल में नजर आ चुके हैं. जबकि मुक्ति मोहन पेशे से डांसर और एक्टर.