Fashion

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Who will Get 4500 Rupees And 1500 Rupees in Maharashtra


Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ की तीसरी किस्त के पैसे आने शुरु हो गए हैं. कई महिलाएं के बैंक खातों में हर महीने 1500 रुपये डाले जा रहे हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अदिति तटकरे की घोषणा के अनुसार, लाडकी बहिन योजना का पैसा 29 सितंबर को सभी पात्र महिलाओं के बैंक खातों में जमा कर दिया जाएगा.

तीसरी किस्त का वितरण हो रहा है. कुछ पात्र महिलाओं के बैंक खातों में 4500 रुपये आ रहे हैं, जबकि कुछ महिलाओं को केवल 1500 रुपये ही मिल रहे हैं. ऐसे में कुछ महिलाओं के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि बैंक खातों में अलग-अलग रकम क्यों आ रही है? क्या है सरकार का नया नियम? आइए समझने की कोशिश करते हैं.

महाराष्ट्र सरकार का नियम क्या है?

एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना’ के तहत जुलाई 2024 से पात्र महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है. अब तक इस योजना के तहत दो किस्तों के माध्यम से महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है. सरकार की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक जिन महिलाओं ने अगस्त महीने में आवेदन किया था उन्हें जुलाई और अगस्त दोनों महीने का लाभ दिया गया. 

यानी अगस्त महीने में आवेदन करने वाली महिलाओं को कुल तीन हजार रुपये दिए गए. लेकिन सरकार के नए नियमों के मुताबिक 1 सितंबर से लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को सितंबर महीने से ही लाभ मिलेगा. यानी जिन महिलाओं ने सितंबर महीने में आवेदन किया है, उन्हें जुलाई और अगस्त दो महीने के 3000 हजार रुपये नहीं मिलेंगे. इसलिए सितंबर माह में आवेदन करने वाली महिलाओं को सिर्फ 1500 रुपये ही मिलेंगे.

किन महिलाओं को मिलेंगे 4500 रुपये?

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत अब तक कई महिलाओं को 3000 रुपये मिल चुके हैं. हालांकि, 1 सितंबर से पहले आवेदन करने के बावजूद कई महिलाओं को अभी तक उनके बैंक खाते में पैसे नहीं मिले हैं. आवेदन स्वीकृत होने के बावजूद इन महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिला है. 

आधार नंबर बैंक खाते से लिंक न होने और आवेदन में अन्य त्रुटियों के कारण महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाया. इसलिए, जिन महिलाओं ने उपरोक्त सभी त्रुटियां दूर कर ली हैं, उन्हें अब तीसरे चरण में 4500 रुपये मिलेंगे. 

आधार नंबर बैंक से लिंक होना जरुरी
 
अगर आप लाडकी बहिन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपका बैंक खाता आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है. अन्यथा आपको इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा. पात्र होने के बावजूद आपके बैंक खाते में पैसा जमा नहीं किया जाएगा. 

इस बीच राज्य सरकार की ओर से 29 सितंबर को रायगढ़ में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में लड़की बहिन योजना के तीसरे चरण का वितरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

‘विवाहित महिला ये दावा नहीं कर सकती कि शादी के बहाने रेप हुआ’, बॉम्बे HC की टिप्पणी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *