Mukhtar Ansari News: ‘मुख्तार को जेल में दिया गया जहर’, SC से बोले उमर अंसारी, अदालत ने UP सरकार को जारी किया नोटिस
Mukhtar Ansari: गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की मौत को तीन महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है. मुख्तार के परिवार का आरोप है कि उसे जेल में जहर दिया गया. इसे लेकर परिवार सुप्रीम कोर्ट भी गया है. सुप्रीम कोर्ट में सोमवार (15 जुलाई) को मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. मुख्तार के बेटे उमर अंसारी की तरफ से पेश वकील कपिल सिब्बल ने हिरासत में हुई मौत पर सवाल उठाया.
सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि आरोप है कि मुख्तार को जेल में जहर दिया गया. इसकी जांच जरूरी है. सिब्बल ने कहा कि उन्होंने इससे पहले मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में जान का खतरे का अंदेशा जताते हुए सु्प्रीम कोर्ट का रुख किया था. मगर अब मुख्तार की मौत हो चुकी है. लिहाजा ये याचिका निष्प्रभावी हो चुकी है. ऐसे में वो इस याचिका में संसोधन करके नई अर्जी दाखिल करना चाहते है.