Mukhtar Ansari Found Guilty: लोकसभा चुनाव से पहले मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ी, एक और मामले में दोषी करार, कल सजा का एलान
<p style="text-align: justify;">वाराणसी के MP-MLA कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 36 साल पुराने बंदूक के फर्जी लाइसेंस मामले में बांदा कारागार से मुख़्तार अंसारी को वीसी के जरिये विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में पेश किया गया. मुख्तार अंसारी आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया गया. सजा के बिंदु पर कल बुधवार 13 मार्च को दोपहर बाद सुनवाई होगी. वहीं भ्रष्टाचार के मामले में मुख्तार अंसारी दोषमुक्त किया गया. 36 साल पुराने मामले में पूरा मामला असलहा लाइसेंस में धोखाधड़ी का मामला है. मुख्तार अंसारी पर डीएम और एसपी का फर्जी हस्ताक्षर कर लाइसेंस लेने का आरोप है.बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी हुई.इस केस में अब तक 10 लोगों की गवाही हो चुकी है.मुख्तार अंसारी पर फर्जी तरीके से असलहे का लाइसेंस लेने का आरोप है.इस मामले में पूर्व मुख्य सचिव और पूर्व डीजीपी भी गवाही दे चुके है. </p>
Source link