Fashion

Mukhtar Ansari Death News Tapasvi Ki Chhawani peethadhishwar Paramhans Acharya says sympathy for mafia is dangerous for country ann


Mukhtar Ansari Death News: पूर्वांच के डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का तबीयत बिगड़ने के बाद जेल से अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई है और आज उसके गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. जिसके बाद देश के दिग्गज लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. अब माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचा की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक माफिया के लिए हमदर्दी देश के लिए खतरनाक है.

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि माफियाओं के लिए हमदर्दी यह देश के लिए खतरनाक मानसिकता है. जो लोग मुख्तार अंसारी के मरने पर न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं उनके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए. न्यायिक जांच की मांग करने वाले लोगों का मुख्तार अंसारी से क्या कनेक्शन है.

मुख्तार की मौत पर क्या बोले तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर? 

 तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि देश में जो अशांति फैलते हैं, जो इस तरह के माफिया निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं, इन लोगों के पीछे किन लोगों का हाथ रहता है. मुख्तार अंसारी के मरने पर आज जिन लोगों को दर्द हो रहा है यह उस दिन कहां थे जब कृष्णानंद राय की हत्या हुई थी. उनके ऊपर 400 से ज्यादा गोलियां बरसाई गई थी. जब उनका परिवार बिलख रो रहा था तो कहां थे ये लोग. निर्दोष लोगों की हत्या मुख्तार अंसारी ने किया था तब यह लोग कहां थे. जो अपराधी हैं उसकी मौत चाहे जैसे हो रही है यह देश और देशवासियों के लिए अच्छा है.

कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष क्या बोले? 

गाजीपुर में 29 नवंबर 2005 को मोहम्मदाबाद से तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित कुल 7 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. चुनावी रंजिश के कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी और अफजाल को आरोपी बनाया गया था.मुख्तार की मौत पर कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष ने खुशी जाहिर की थी. उसने कहा था कि ये फैसला भगवान ने अपनी अदालत में किया है.

ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari News: ‘समय आएगा तो आप…’, मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक होते ही फूट-फूट कर रोने लगा भाई अफजाल अंसारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *