Mukhtar Ansari Death News Sibgatullah said there has been a conspiracy | Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की मौत पर सिबगतु्ल्लाह ने कहा
Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी की मौत बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. मुख्तार के भाई और समाजवादी पार्टी के नेता सिबगतुल्लाह ने साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख़्तार की मौत पर कहा कि साज़िश हुई है. पोस्टमार्टम अबतक नहीं हुआ
सपा नेता ने कहा कि शव आ जाता तो शाम तक काली बारी क़ब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक कर दिया जाता. हमारे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.मुख़्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्ला ने कहा कि मौत कैसे हुई यह सब जानते हैं. हम लोगों के लिए बहुत बड़ी क्षति है. बेटा उमर बाँदा गया हुआ है. कोशिश है कि अब्बास अंसारी को पेरोल पर निकाला जाए ताकि जनाजे में शामिल हो सके. इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्ज़ी देने की कोशिश है.