mukhtar ansari death news AIMIM questions Akhilesh Yadav after Dharmendra Yadav visits Mukhtar Ansari house
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के फैसले पर सवाल उठाए हैं. AIMIM प्रवक्ता ने अखिलेश यादव की जगह धर्मेंद्र यादव को मुख्तार अंसारी के घर भेजने के फैसले पर सवाल किया है. AIMIM प्रवक्ता असीम वकार ने कहा कि चूंकि असदुद्दीन ओवैसी, मुख्तार के घर गए, इससे अखिलेश यादव डर गए हैं, इसलिए उन्होंने धर्मेंद्र यादव को उनके आवास पर भेजने का फैसला किया है. वकार ने कहा कि अखिलेश यादव को खुद जाना चाहिए.
वकार ने कहा कि मुख्तार अंसारी, यूपी की सियासत का बहुत बड़ा नाम थे. वह पांच बार के विधायक थे. उनका निधन जिस तरह से हुआ है वह दुःखद है. मुख्तार के भतीजे सपा से विधायक और उनके बड़े भाई लोकसभा चुनाव से प्रत्याशी हैं. अखिलेश यादव को मुख्तार के घर सबसे पहले जाना चाहिए था.
वकार ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि अखिलेश ने अपने ट्विटर पोस्ट में मुख्तार का नाम तक नहीं लिखा. AIMIM नेता ने कहा कि एक ओर जहां असदुद्दीन ओवैसी , हैदराबाद से आकर मुख्तार अंसारी के घर गए वहीं अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में मुख्तार का नाम तक नहीं लिखा.