Fashion

Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार की मौत पर मुन्नवर राणा की बेटी का भी छलका दर्द, योगी सरकार से की बड़ी मांग



<p>मुख्तार अंसारी के निधन पर समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता सुमैया राणा ने बयान जारी पर मुख्तार अंसारी के साथ हमदर्दी दिखाई है. सुमैया राणा ने &nbsp;कहा कि "हम खून की किश्ते तो कई दे चुके लेकिन, ऐ खाके वतन कर्ज़ अदा क्यों नही होता". एक बड़ा सानेहा है जिसमे पिछले कई सालों से रमजान जिस तरीके से जेल में रहने वाले चाहे शाहबुद्दीन भाई हो, चाहे अतीक चकिया हो, या इस बार &nbsp;मुख्तार भाई का इंतकाल होना , ये लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ाना है और कहीं न कहीं इससे संविधान की धजियां उड़ाना है.</p>
<p>सुमैया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी सत्ता के बल पर सत्ता का दुरुपयोग करते हुए, अपने जेल में, अपनी संरक्षण में रहते हुए जैसी मौते हो रही है और उसको बीमारी की शक्ल दी जा रही है.ऐसा पहले भी हो चुका है और आज मुख्तार भाई के साथ भी ऐसा हुआ गई.&nbsp;</p>
<p><strong>मामले की बड़ी जांच हो</strong></p>
<p>सुमैया ने कहा कि जैसे जेलों में रहकर मौते हो रही हैं इसकी एक बड़ी जांच होनी चाहिए . जो आज हुआ उसका हमें बेहद अफ़सोस है. सुमैया ने उमर के द्वारा जहर दिए गए बयान का भी जिक्र किया.</p>
<p><br /><strong>अखिलेश यादव भी उठा रहे हैं मौत कर सवाल</strong></p>
<p>समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी एक्स पर पोस्ट कर मुख्तार की मौत पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि चाहे थाने में या जेल के अंदर आपसी झगड़े में या जेल के अंदर बीमार होने पर या न्यायालय ले जाते समय या अस्पताल ले जाते समय या अस्पताल में इलाज के दौरान या झूठी मुठभेड़ दिखाकर या झूठी आत्महत्या दिखाकर या किसी को दुर्घटना में हताहत दिखाकर जो मौतें दिखाई जा रही है. ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच होनी चाहिए. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जो दूसरे रास्ते को अपना रही है वह पूरी तरह गैरकानूनी है.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *