News

Mukhtar Ansari Death: ‘जहर देने के आरोप बेबुनियाद, कोई जांच कराना चाहे तो करा ले’, मुख्तार की मौत की कॉन्सपिरेसी थ्योरी पर बोले राजनाथ सिंह


Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कॉन्सपिरेसी थ्योरी उठ रही है कि पूर्वांचल के माफिया को जहर दिया गया है. उनके परिवार की तरफ से इस तरह की बातें कही जा रही हैं. बेटे उमर ने भी पिता को जहर दिए जाने का दावा किया है. इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (29 मार्च) को कहा कि मुख्तार अंसारी को जहर दिए जाने के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. अगर कोई इसकी जांच कराना चाहता है, तो वो करवा सकता है. 

दरअसल, मुख्तार के बेटे उमर ने बताया कि उन्हें मीडिया के जरिए पिता के मौत की खबर मिली. उन्होंने बताया, “पूरा देश सच्चाई जानता है. दो दिन पहले मैं मिलने आया था, मगर मुझे मिलने नहीं दिया गया. हमने पहले भी कहा है और फिर कह रहे हैं कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा था. 19 मार्च को उन्हें खाने में जहर दिया गया. हम लोग अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे और हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.” डॉक्टर्स का कहना है कि मुख्तार की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *