Mukesh Sahani Father Jitan Sahani murder case Bihar Police arrested three accused from Darbhanga
Mukesh Sahani Father Murder: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मामले का उद्भेदन और मुख्य आरोपी काजिम की गिरफ्तारी पुलिस पहले ही कर चुकी है. वहीं, अब पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दी. उन्होंने बताया कि जीतन सहनी हत्या कांड मामले में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. सितारे, छोटे लहेरी, मो. आजाद को आज गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने इस मामले में विज्ञप्ति भी जारी की है. विज्ञप्ति के अनुसार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी घनश्यामपुर थाना क्षेत्र से की गई है. वहीं, इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्त 25 वर्षीय मो. सितारे उर्फ छेदी जीतन सहनी से 20,000 रुपये सूद पर लिया था. जिसके एवज में जीतन सहनी ने उसकी बाइक और कागजात रखे हुए थे.
गिरफ्तार 22 वर्षीय छोटे लहेरी जीतन सहनी से 6,000 हजार रुपये सूद पर लिया था. इसके एवज में जीतन सहनी ने उसके जमीन के कागजात रखे थे. वहीं, इस हत्याकांड में गिरफ्तार मो. आजाद ने इन तीनों अरोपियों के सहयोग में था. इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुआ है.
वहीं, इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटनास्थल वाले घर से 38 प्लास्टिक का खाली पॉलीथीन बरामद किया गया है. घटनास्थल के बगल के पोखर से बरामद संदूक से कुल 23 कागजात जब्त किए गए हैं. जिसमें दो जमीन का दस्तावेज, शेष ब्याज के लेन देन और गाड़ी से संबंधित है. अभी तक हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी नहीं हुई है.
माननीय पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का हत्या की घटित घटना में आज कृत कार्रवाई का अद्यतन…………#BiharPolice #HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/8z0ABcOkl8
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) July 19, 2024
बेरहमी से बदमाशों ने की थी हत्या
बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से कर दी. मंगलवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव दरभंगा के सुपौल बाजार स्थित उनके घर से बरामद किया गया था. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि यह हत्याकांड पैसों को सूद पर देने को लेकर हुआ है और पुलिस ने मुख्य आरोपी काजिम को गिरफ्तार भी कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बेगूसराय में चार बच्चे नदी में लापता तो बांका में डूबने से दो की हुई मौत, मचा हाहाकार