Fashion

Mukesh Sahani Did Not Congratulate To PM Narendra Modi VIP Supremo Told Reason ANN


Mukesh Sahani: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. कैबिनेट मंत्रियों को विभाग भी दिए जा चुके हैं. हालांकि विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भी बधाई और शुभकामना नहीं दी. इसके पीछे की वजह वीआईपी सुप्रीमो (VIP Supremo) ने खुद बताई है.

निषाद समाज को आरक्षण नहीं तो प्रधानमंत्री को बधाई नहीं

सोमवार (10 जून) को बयान जारी करते हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा, “ऐसे प्रधानमंत्री को कैसे बधाई दूं, जो हमारे संविधान को समाप्त करने की सोच रखता है. निषाद समाज को आरक्षण नहीं तो प्रधानमंत्री जी को भी बधाई नहीं. उन्होंने कहा कि कैसे ऐसे प्रधानमंत्री को बधाई दूं, जो भाईचारा की समाप्त करने की सोच रखता हो. मैं कैसे ऐसे प्रधानमंत्री को बधाई दूं जो जनता की चुनी सरकार को रातों रात गिरा दे और अपनी सरकार बना ले.”

सहनी ने आगे कहा, “मैं कैसे ऐसे प्रधानमंत्री को बधाई दूं, जो जिसने मछुआरे के बेटे के चार विधायक खरीद लिए. गरीब, पिछड़ा के हक अधिकार को दूसरे में बांटने वाले और बाबा साहेब आंबेडकर के सपने को कुचलने वाले तथा आरक्षण खत्म करने के लिए सभी सरकारी संस्थाओं को निजीकरण करने वाले प्रधानमंत्री को कैसे बधाई दूं.”

वादा कर ले और फिर मुकर जाए…

अंत में मुकेश सहनी ने कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री को कैसे बधाई दूं जो निषाद आरक्षण का वादा कर ले और फिर मुकर जाए. ऐसे प्रधानमंत्री को कैसे बधाई दूं जो एक मछुआरा के बेटे को रात दिन खत्म करने की सोच रखता हो. धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले,  युवाओं को बेरोजगार रखने वाले प्रधानमंत्री को कैसे बधाई दूं. कैसे ऐसे प्रधानमंत्री को बधाई दूं जो अग्निवीर योजना के जरिए युवाओं को 22 साल में रिटायर कराने की योजना लाया हो.

यह भी पढ़ें- Pappu Yadav: प्रियंका गांधी से मिले पप्पू यादव, नई सरकार को लेकर कहा- ‘RSS नहीं चाहेगा कि…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *