Muharram 2023 Alam Procession And Tazia On Muharram In Bharatpur Will Be Guarded By Rajasthan Police Protection ANN
Muharram 2023: इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग मोहर्रम को गम और मातम का महीना मनाते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मोहर्रम इस्लाम धर्म का नए साल शुरुआती महीना माना जाता है. मोहर्रम, बकरीद के 20 दिन बाद में मनाया जाता है. मुहर्रम का महीना इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसी महीने में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी.हजरत इमाम हुसैन इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब के छोटे नवासे थे. उनकी शहादत की याद में मोहर्रम के महीने के दसवें दिन को इस्लाम धर्म में मातम के तौर पर मनाया जाता है.
शान्ति समिति के सदस्यों की बैठक
मोहर्रम पर निकलने वाले आलम का जुलूस और ताजिये को ध्यान में रखकर बैठक की गई. शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने के लिए शांति समिति और पुलिस थानों में सीएलजी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. भरतपुर जिला कलेक्टर लोकबंधु और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन को लेकर और विधानसभा चुनाव भी कुछ महीनों के बाद होना है. इसलिए जिले में सांप्रदायिक सद्भाव,सामाजिक सौहार्द और कानून- व्यवस्था को लेकर अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिया को लेकर सभी थानों में सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक कर क्षेत्र में शांति बनाये रखने और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न डालने मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस और ताजिया की प्रशासन से अनुमति लेकर निकालने के निर्देश भी दिए गए. साथ ही लोगों से अपील भी की है कि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखे कोई भी अवांछित सूचना पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. माहौल बिगाड़ने वालों और गलत अफवाह फ़ैलाने वालों व अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
लगभग 500 पुलिसकर्मियों को लगाया सुरक्षा में
भरतपुर के एएसपी भूपेन्द्र शर्मा ने बताया है कि मोहर्रम को देखते हुए शहर के पुलिस थानों मे सीएलजी सदस्यों की मीटिंग कराई गई है, जिसमें सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शहर में कुल 11 ताजिये निकाले जाएंगे सभी ताजियों पर पुलिस का जाप्ता लगाया जायेगा. सुरक्षा के सम्पूर्ण इंतजाम किये गए हैं. लगभग 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं. ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. फिक्स पिकेट , मोबाइल पार्टी गश्त में लगाई जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था के सम्पूर्ण इंतजाम किये गये हैं.